![]()
*जिला कृषि अधिकारी ने बिलासपुर के कई प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
रामपुर : 👉जिला कृषि अधिकारी ने जनपद के कृषकों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने के लिए जनपद के विभिन्न बीज विक्रय प्रतिष्ठांनों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने मै० जैन सीड्स स्टोर माटखेड़ा रोड बिलासपुर, मै० श्याम एत्रो सीड्स बिलासपुर, मै० संदीप एवं ब्रदर्स बिलासपुर, मै० एस. खान फर्टीलाइजर्स, मंडी रामपुर एवं रामपुर ट्रेडर्स, मंडी, रामपुर का निरीक्षण किया तथा बीज के 04 नमूने ग्रहित किये।
ग्रहीत नमूनों को परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। उन्होंने कृषकों से अनुरोध किया है कि बीज खरीदते समय विक्रेता से पक्का बिल अवश्य लें।
