![]()
*स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया औचक निरीक्षण।*
*दो प्रतिष्ठान सील, अनुपस्थित पाये गये चिकित्सक व स्टाफ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज।*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
जनपद रामपुर : 👉 नोडल अधिकारी, क्वैक्स डॉ० के०के० चहल ने टीम के साथ ओम साँई हेल्थ केयर, पटवई तथा न्यू फोटोन चाइल्ड केयर सेन्टर, मिलक का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों प्रतिष्ठान में कोई भी चिकित्सक व प्रशिक्षित स्टाफ मौजूद नहीं मिला, जो कि मेडिकल अधिनियम एक्ट के विरूद्ध है।
दोनों प्रतिष्ठानों को मौके पर सील कर इनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।
इसके अतिरिक्त शाहबाद क्षेत्र में मेरठ नर्सिंग होम, सहारा हैल्थ केयर तथा फेमिली नर्सिंग होम का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान ये तीनों प्रतिष्ठान बन्द मिले और आसपास पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि ये प्रतिष्ठान पिछले डेढ़ से दो महीने से बन्द हैं।


























