*अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर शोक सभा करते भारतीय पटेल महासभा के लोग*
👉भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏🙏( प्रधान संपादक)🙏🙏
बिलासपुर: अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर भारतीय पटेल महासभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पटेल चौक बिलासपुर पर एक शोक सभा का आयोजन किया । भारतीय पटेल महासभा के जिला महा सचिव नुक्ता प्रसाद गंगवार के नेतृत्व में पटेल चौक पर श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल मार्च निकाला । विमान दुर्घटना में 241 से अधिक व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हुई । उनकी आत्मा को परमशांति एवं सदगति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया । एवं दो मिनट का मौन धारण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।जिला महासचिव नुक्ता प्रसाद ने कहा कि इस दुर्घटना से पूरे देशवासियों को गहरा दुःख है जिसकी पूर्ति नहीं की जा सकती, यह दुर्भाग्यपूर्ण है आज पूरा देश इस शोक में डूबा हुआ है। जिला महासचिव ने कहा में ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। कि इनके परिवार वालो को इस दुःख की घड़ी को सहने की शक्ति दे ।आज पूरा देश इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार वालों के साथ खड़ा हैं । इस अवसर पर गनेशी लाल पटेल, सुनील गुप्ता,चंद्रपाल सिंह,रमेश चंद्र गंगवार,देवेंद्र गंगवार,वेद प्रकाश,ओम प्रकाश आर्य, अरविंद, केहरी सिंह,राजेंद्र गंगवार,ज्ञान सिंह, खण्डारी लाल,सोमपाल गंगवार,चिंतामणि गंगवार, उपकार गोयल, लाडी गंगवार आदि गणमान्य लोग शामिल रहे ।