*पईपुरा में वसूली अभियान के दौरान विद्युत कर्मी पर हमला, रिपोर्ट दर्ज*
👉भास्कर न्यूज़ टुडे/आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏
बिलासपुर।बिजली बकाया वसूली के दौरान एक व्यक्ति ने विद्युत कर्मी पर हमला कर दिया। घटना गुरुवार को तहसील क्षेत्र के गांव पईपुरा में हुई।विद्युत उपकेंद्र गोधी के जेई अनवर अहमद अपनी टीम के साथ चेकिंग और वसूली अभियान चला रहे थे।टीम ने गांव निवासी चंद्रपाल का कनेक्शन 5,178 रुपये बकाया होने के कारण काट दिया।इससे नाराज होकर चंद्रपाल ने धारदार हथियार से संविदा कर्मी जगवीर सिंह पर हमला कर दिया।हमले के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। आरोपी चंद्रपाल मौका पाकर फरार हो गया। घायल कर्मी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। अवर अभियंता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि जेई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।