![]()
*तुरैहा समाज के लोग राजनीति में हो सक्रीय… कमल कुमार तुरैहा*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
जनपद रामपुर : 👉 रविवार दिनांक 05.10.2025 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अन्तर्गत सराय गेट स्थित बाबा तुरैहा रामस्वरूप जी की समाधि, माता सन्तोषी के मन्दिर पर तुरैहा मछुआ समाज की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए समाज के जिला अध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा ने कहां कि पंचायत चुनाव की तैयारी पूरे जोर शोर से चल रही है । ग्राम पंचायत के बी0एल0ओ0 घर घर जाकर शैट नये वोट बना रहे है इसलिए समाज के सभी साथी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके अपने बच्चों के अधिक से अधिक वोट बनवाये, जिससे हर ग्राम में आबादी के अनुसार समाज और मजबूत होकर खड़ा हो सके। समाज के जनप्रतिनिधि जो किसी भी पार्टी से सम्बंधित हो अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में अपने आप को मजबूती के साथ चुनाव लड़े आज समाज का हर संगठन सरकार के साथ निरन्तर साथ खड़ा है, इसलिए सरकार में संगठन में बैठे वरिष्ठ साथी हमारे समाज के लोगो को उचित प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान करें जिससे समाज राजनीति में भी मजबूत बनकर अपने हक व जायज मांगों को प्रदेश व केन्द्र में रख सके। उन्होने कहां की हमारे समाज में पिछड़ेपन व बेरोजगारी का प्रमुख कारण केवल समाज में बच्चों को शिक्षा नही दिलाते है, जिसके कारण समाज को किसी भी क्षेत्र में न सफलता मिल पा रही और न कोई अधिकार। इसलिए जो अपने समाज आज बच्चों को शिक्षा से दूर कर रहे है उन्ही समाज के लोग आज परेशान भी है। इसलिए अब वर्तमान समय की यही मांग है की समाज का हर बच्चा उच्च शिक्षा के साथ साथ तकनीकी शिक्षा में अपने बच्चों को आगे करे क्योंकि समाज के बच्चों को वर्तमान में कोई सरकारी सुविधा व रोजगार नही मिल पा रहा है समय को देखते हुए हर बच्चा शिक्षित है चाहे इसके लिए कितना भी श्रम करना पड़े या अन्य खर्चे कम करना पड़े लेकिन हर बच्चा शत-प्रतिशत शिक्षा प्राप्त करें। बैठक की अध्यक्षता करते हुए समाज के वरिष्ठ साथी व पूर्व जिलाध्यक्ष कामरेड मेवीराम तुरैहा ने कहां की अब तुरैहा समाज को संगठित होकर आगे बढ़ना होगा जिससे राजनीति के साथ-साथ सामाजिक कार्यो में भी समाज का प्रतिनिधित्व होता रहे। उन्होने ने कहां की अगामी पंचायत चुनाव में समाज के अधिक से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं को टिकट मिलना चाहिए। बैठक का संचालन करते हुए जिला महामन्त्री राम सिंह तुरैहा एडवोकेट ने कहां की संगठन जल्द से जल्द लखनऊ जाकर वर्तमान समय में समाज पर हो रहे अत्याचार व दुर्व्यवहार के बारे में माननीय मुख्यमन्त्री जी उ0प्र0 सरकार को अवगत भी कराया जायेगा। आज की बैठक में कामरेड मेवीराम तुरैहा, डाॅ0 रमेश चन्द्र तुरैहा, विनोद कुमार सभासद, रामसरन , मुरारी लाल, भुवनेश चन्द्र तोमर एडवोकेट, अर्जुन कुमार, विक्रम सिंह, पप्पू सिंह, राधेश्याम, विनोद कुमार तुरैहा, , अरविन्द राज, राजेश कुमार तुरैहा, अर्जुन कुमार, अर्जुन सिंह, दिनेश कुमार, मदन मोहन, रामगोपाल पंडित जी,प्रीतम तुरैहा आदि उपस्थित रहें। आज की बैठक का संचालन राम सिंह तुरैहा एडवोकेट तुरैहा द्वारा किया गया।


























