*11 साल पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा ” विकसित भारत संकल्प सभा ” का आयोजन किया गया*
👉भास्कर न्यूज़ टुडे/आर के कश्यप 🙏🙏प्रधान संपादक 🙏🙏
रामपुर: आर्य समाज मंदिर पट्टी टोला में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की ओर से, विकसित भारत का अमृत काल, सेवा सुशासन गरीब कल्याण के 11 साल पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी,,विकसित भारत संकल्प सभा ,, का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री अभय गुप्ता रहे। उन्होंने कहा कि 11 वर्ष में देश की सोच, स्वाभिमान, आत्मबल, बदला है। देश में चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था चौथा बड़ा स्टॉक एक्सचेंज बना है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा था कि डिजिटल ट्रांजैक्शन इस देश में कैसे हो सकता है, जबकि मोदी सरकार में भारत डिजिटल ट्रांजेक्शन में दुनिया में नंबर एक है। 15 जुलाई 2011 को राहुल गांधी ने कहा था कि आतंकवाद पर निमंत्रण पूरी तरह संभव ही नहीं है, लेकिन भारत ने 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक 2019 में बालाकोट स्ट्राइक और अब ऑपरेशन सिंदूर करके दिखाया है। श्री गुप्ता ने कहा कि 2014 में पदभार संभालने के बाद से भारत ने सरकार की हर नीति और कार्रवाई का मार्गदर्शन किया है । 81 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त अनाज मिल रहा है , 15 करोड़ से अधिक घरों में नल पहुंचा है, 12 करोड़ शौचालय व गरीबों के लिए 4 करोड़ से अधिक आवास भी बनाए गए हैं । 68 लाख रेडी पटरी वालों को ऋण और छोटे उद्यमियों को 52 करोड़ दिया भी गया है। इस मौके पूर्व जिला कोषाध्यक्ष संजय पाठक ने भी सरकार की योजनाओं के बारे में बताया ।। मंडल के अध्यक्ष राजू सुमन श्रीमाली ने भी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इस मौके पर पवन कश्यप, गोपाल हिंदुस्तानी, कमल कुमार तुरैहा, हीरालाल बरनवाल, मयंक सक्सेना, निखिल सक्सेना, होरीलाल, विष्णु सैनी , अजय सक्सेना ,अशोक गुप्ता संजीव श्रीमाली ,भगवत शरण सक्सेना, मुकेश आर्य ,विजय कुमार आदि मौजूद रहे