

![]()
*जिलाधिकारी के निर्देशन में खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरुद्ध विशेष अभियान*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
रामपुर : 👉जिलाधिकारी के निर्देशन में आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य / पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम सहायक आयुक्त खाद्य अभिहित अधिकारी श्री सुनील कुमार शर्मा ने जनपद मे विशेष अभियान चलाया । छापामारी अभियान के दौरान बिलासपुर स्थित पेस्ट्री निर्माण इकाई के पान सिंह पुत्र चन्द्र सिंह से पेस्ट्री का 01 नमूना लिया गया।
ग्राम-इंद्रपुर, बिलासपुर, स्थित केसरी बरार बेकर्स से केक और मैदा का 01-01 नमूना लिया गया और गुणावत्ता के संदेह पर 28 किलोग्राम मैदा को नियमानुसार सीज किया गया । नैनीताल रोड, स्थित दुग्ध वाहन संo – UP22ATO110 के मालिक फरजन्द पुत्र अनवर, निवासी – ग्राम – बगरऊवा, थाना- अजीमनगर से दूध के 02 नमूनें लिये गये ।
इस प्रकार विभिन्न खाद्य पदार्थ के कुल 05 विधिक नमूनें संग्रहीत करके जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गये। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट की प्रकृति के अनुरूप सुसंगत धाराओं में वाद योजित किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण रामचन्द्र यादव, राहुल शुक्ला, अजरा बी मोहम्मद उपस्थित रहे
