*रामपुर खोरेबारी में बकरीद का उत्सव मनाया*
*मस्जिदों में नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को दी मुबारकबाद*
भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप (प्रधान संपादक)
रामपुर: रामपुर खोरेबारी में बकरीद का त्यौहार आज बड़ी उत्साह के साथ मनाया ।मस्जिदों और ईदगाहों को इस विशेष अवसर पर सजाया गया था ।मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह मस्जिदों में एकत्रित हुए उन्होंने एक साथ नवाज अदा की ।
🙏🙏🙏*ईद मुबारक*🙏🙏🙏
नवाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगा कर बधाई दी स्थानीय प्रशासन ने सभी मस्जिदों और ईदगाहों पर सुरक्षा व्यवस्था की गांव के समाजसेवी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे ।वही बिलासपुर में भी नमाज के बाद समाजवादी के पूर्व प्रत्याशी एवं वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य अमरजीत सिंह ने एक- दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाइयां दी । वहीं राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने अपने क्षेत्र के लोगों को ईद पर शुभकामना संदेश एवं बधाइयां दी । शांतिपूर्ण तरीके से ईद का त्योहार मनाया गया ।
🙏🙏🙏*ईद मुबारक*🙏🙏🙏
ईद उल जुहा के मौके पर ईदगाह समेत तमाम मस्जिदों में शांतिपूर्ण नमाज अदा कर मुल्क में अमन चैन व खुशहाली की दुआ की गई । इसके बाद कुर्वानी का सिलसिला शुरू हुआ अपने प्रशासन व पुलिस के अधिकारी कानून व्यवस्था की समीक्षा में लग रहे । बिलासपुर में शनिवार सवेरे करीब 8:00 बजे माठखेड़ा रोड स्थित ईदगाह में शहर इमाम मौलाना नासिर मियां ने हजारों लोगों को नमाज अदा करवाई ।एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी ।बाहर खड़े जन प्रतिनिधियों व दूसरे समुदाय के गणमान्य नागरिकों ने भी नवाजियों को गले लगाकर ईद मुबारक कहा । नगर पालिका द्वारा ईदगाह के बाहर स्वागत स्टॉल भी लगाया गया था ।
बकरीद के मौके पर एसडीएम अरुण कुमार,सीओ रविंद्र प्रताप सिंह,तहसीलदार शिव कुमार शर्मा,वह कोतवाल बलवान सिंह क्षेत्र का भ्रमण करते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की ।वहीं जिला अधिकारी ने भी रामपुर वासियों को ईद पर बधाई एवं शुभकामना संदेश दिया ।