*सांसद प्रिया रिंकू को पहनाएंगी कोलकाता की रिंग-अखिलेश और डिंपल सहित 300 VIP मेहमान शामिल होंगे*

Loading

*सांसद प्रिया रिंकू को पहनाएंगी कोलकाता की रिंग-अखिलेश और डिंपल सहित 300 VIP मेहमान शामिल होंगे*

*दिल्ली की डिजाइनर ने तैयार किया सांसद प्रिया का लहंगा*

भास्कर न्यूज़ टुडे /आर के कश्यप (प्रधान संपादक)

समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया और क्रिकेटर रिंकू सिंह की 8 जून यानी रविवार को रिंग सेरेमनी होगी । लखनऊ के फाइव स्टार होटल सेंट्रम में हाई प्रोफाइल रिंग सेरेमनी की तैयारीयां हो चुकी हैं । प्रिया का परिवार उनकी बहन-भाई लखनऊ में गोमतीनगर स्थित घर पर आ चुका हैं ।और रिंकू सिंह का परिवार कल सुबह लखनऊ पहुंचेगा ।
रिंग सेरेमनी में समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव-डिंपल समेत 300 VIP मेहमान शिरकत करेंगे । इन 300 VIP खास मेहमानों में जया बच्चन,केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान,सांसद पुष्पेंद्र सरोज,सांसद इकरा हसन समेत कई सांसद-मंत्री शामिल रहेंगे,कार्यक्रम में भले ही सीमित मेहमानों को बुलाया गया हो लेकिन तैयारी शाही आयोजन से कम नहीं हैं ।

**कोलकाता की रिंग दिल्ली का
_________________________
लहंगा खास होगा**
_________________________

सांसद प्रिया सरोज ने हमसफर क्रिकेटर रिंकू सिंह को पहनाने के लिए कोलकाता से डिजाइनर रिंग ली है जो की बहुत खास है वही रिंकू सिंह ने भी प्रिया के लिए मुंबई से खास अंगूठी मंगवाई है दोनों की अंगूठी की कीमत ढाई लाख के करीब बताई जा रही हैं ।उधर प्रिया का दिल्ली का लहंगा भी चर्चा का विषय बना हुआ है

प्रिया का लहंगा दिल्ली की मशहूर फैशन डिजाइनर महिमा महाजन ने तैयार किया है जो की बहुत खास है आर्टिफिशियल ज्वेलरी वाराणसी के बेनियाबाद निवासी मोहम्मद जुबेर तैयार कर रहे हैं । सगाई में रिंकू स्टाइलिश कोट- पेंट पहनेंगे,जिसको मुंबई के फैशन डिजाइनर में तैयार किया है ।

आईपीएल खत्म होने के बाद रिंकू भी रिंग सेरेमनी की तैयारी में जुट गए हैं । इंगेजमेंट से पहले उन्होंने कैंची धाम में आशीर्वाद भी लिया, रिंकू के परिवार वालों ने सगाई में दुल्हन को शगुन के लिए जेवर और साड़ियां भी खरीदी हैं । 300 वीआईपी मेहमानों के साथ यह शादी बहुत ही खास होने वाली है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर