*राज्यमंत्री से मिलकर पुरानी सब्जी मंडी की दुकानें न हटाए जाने की मांग की*
आधा दर्जन सभासदों की मौजूदगी में राज्यमंत्री से मिले पीड़ित दुकानदार
भास्कर न्यूज टुडे/ आर के कश्यप
बिलासपुर। नगर पालिका परिषद बिलासपुर के अध्यक्ष चित्रक मित्तल ने आम जनता को जाम से निजात दिलाने के लिए सख्त कदम उठाते हुए व्यापारियों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर खोखें खाली करने के निर्देश दिए हैं पुरानी सब्जी मंडी में आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों को पालिका द्वारा दिए गए नोटिसों से नाराज़ सभासदों की मौजूदगी में दुकानदारों ने राज्यमंत्री से मिलकर दुकानें न हटाए जाने की मांग की। बुधवार की शाम करीब आधा दर्जन पालिका के सभासद पीड़ित दुकानदारों के साथ कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख से मिलने के लिए पहुंचें जहां उन्होंने राज्यमंत्री को बताया कि वह लंबे समय पुरानी सब्जी में खोखा रखकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं,जबकि वह इसका वह पालिका कार्यालय को शुल्क भी अदा करते हैं,मगर अब पालिका प्रशासन की ओर से उन्हें नोटिस प्राप्त हुए जिसमें एक सप्ताह के भीतर खोखे हटाए जाने का अल्टीमेटम दिया है,जिससे वह परेशान हैं उनकी मांग है कि उनके रोजगार को उजाड़ा नही जाएं इस पर राज्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है। माननीय राज्यमंत्री ने अधिशासी अधिकारी नितिन गंगवार से फोन पर बात की और इस समस्या का हल निकालने का व्यापारियों को पूर्ण आश्वासन दिया है इस मौकें पर मोहसिन खां,वसीम खां,फैजान खां, जियाउद्दीन खां, नाजिम खां,भूरा खां आदि मौजूद रहे।