*स्वतन्त्रता दिवस समारोह के अवसर पर क्रास कंट्री रेस का आयोजन, विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित।*

Loading

*स्वतन्त्रता दिवस समारोह के अवसर पर क्रास कंट्री रेस का आयोजन, विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित।*

👉भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏

रामपुर : 👉 स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर 05 किमी. ओपेन पुरुष वर्ग व 03 किमी. महिला वर्ग क्रास कंट्री रेस का आयोजन प्रातः 6:00 बजे किया गया।
पुरुष वर्ग में दौड़ गाँधी समाधि से प्रारम्भ होकर स्वार रोड से मोरी गेट तक जाकर पुनः स्वार रोड से वापस होते हुए गाँधी समाधि पर समाप्त हुई।

👉 महिला वर्ग में दौड़ 03 किलोमीटर प्रातः 6:00 बजे गाँधी समाधि से प्रारम्भ होकर स्वार रोड से फिजीकल कालेज चौराहे से पुनः स्वार रोड से वापस होते हुए गाँधी समाधि पर समाप्त हुई।

👉 क्रॉस कंट्री रेस का शुभारंभ प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी सन्तोष कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। जिसमें राजकीय बाकर इंटर कॉलेज स्कूल, सेन्टमेरी स्कूल, राजकीय मुर्तजा इंटर कॉलेज स्कूल, जैन इंटर कॉलेज स्कूल, आईडेन्टिटी स्कूल, पं० दीनदयाल इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज पटवाई व अन्य स्कूलों एवं संस्थाओं ने प्रतिभाग किया। जहाँ पुरूष वर्ग में 80 एवं महिल वर्ग में 60 कुल 140 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

👉 पुरुष वर्ग में पहला स्थान दीपक, काजीपुरा, दूसरा स्थान कपिल, पसियापुरा, तीसरा स्थान लक्ष्यवीर, खमरिया, चौथा स्थान नेकपाल, जैन इ० कॉ० रामपुर, पांचवा स्थान राहुल, राजकीय इंटर कॉ० पटवाई, छठा स्थान विजेन्द्र सिंह, मानकपुर, बंजरिया ने प्राप्त किया।

👉इसी प्रकार महिला वर्ग में पहला स्थान छवि, मुर्तजा इण्टर कॉलेज, दूसरा स्थान आयुषी, हाथी खाना, तीसरा स्थान निविता, बमनपुरी, चौथा स्थान रोशनी, बमनपुरी, पांचवा स्थान रोशनी, पं० दीनदयाल स्कूल और छठा स्थान ममता, सनैया जट को मिला।
विजेता खिलाड़ियों को कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान राज्य मंत्री, बलदेव सिंह औलख, शहर विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर