*बेसिक शिक्षा कल्याण समिति द्वारा शिक्षक सम्मान दिवस मनाया गया*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
बिलासपुर: 👉आज दिनांक 5.9.2025 दिन शुक्रवार शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन बेसिक शिक्षा कल्याण समिति ब्लॉक बिलासपुर द्वारा आर पी पब्लिक स्कूल मोहल्ला कायस्थान बिलासपुर में किया गया । जिसमें दर-दराज से आए प्रबंधक /अध्यापक/ अध्यापिकाओं नें बढ़ चलकर हिस्सा लिया ।ब्लॉक अध्यक्ष आर के दक्ष ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक ही देश के उज्जवल भविष्य की रीढ़ है ।शिक्षक ही देश को ईमानदार नागरिक व ईमानदार नेता दे सकता है जिससे देश की तरक्की हो सकती है ।संरक्षक अशर्फीलाल नेअपने संबोधन में कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी लगन व ईमानदारी से करें महामंत्री नवल किशोर गुप्ता ने कहा की शिक्षक दीपक के समान है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाशित करता है ।अंत में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मान व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया संचालन राजकुमार सैनी ने किया । इस समारोह में उपस्थित प्रबंधक राजेंद्र लूथरा, ज्ञानी राम, शिशुपाल, राजेंद्र, जितेंद्र गंगवार ,सज्जाद हुसैन, मारूफ पाशा, देवेंद्र कुमार सैनी, फरमूद,प्रकाश मंडल, विक्रमजीत सिंह, रियासत अली, प्रिया अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।