
*प्लॉट मालिकों पर विद्युत खंभे को उखड़वाने के लिए दबाव बनाने का लगाया आरोप*
*बिलासपुर के नागरिकों ने पालिकाध्यक्ष व एसडीओ से मिलकर की शिकायत*
👉भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप🙏 प्रधान संपादक🙏
बिलासपुर।नागरिकों ने पड़ोसी प्लॉट मालिकों पर विद्युत खंभा उखड़वाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया। साथ ही खंभे पर तारें खींचवाने की मांग की।वार्ड नगरीय नंबर 20 मुहल्ला शीरी मियां में सोमवार को नागरिक पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल के कैंप कार्यालय पहुंचे।उन्होंने बताया कि क्षेत्र में विद्युत खंभों की कमी से लटके तार दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं।विभागीय अधिकारी बजट की कमी का हवाला देकर खंभे नहीं लगवा रहे थे।नागरिकों ने आपसी सहयोग से खंभा मंगवाया।लंबे समय तक सड़क पर पड़े रहने के बाद लगातार शिकायतों पर खंभा लगाने का काम शुरू हुआ। नागरिकों का आरोप है कि पड़ोसी प्लॉट मालिक खंभा लगाने का विरोध कर रहे हैं और अब तार खींचने में बाधा डाल रहे हैं।स्थानीय लोगों ने बताया कि खंभा किसी के प्लॉट में नहीं बल्कि नाली के पास लगाया गया है। लटकते तारों से बच्चों,बुजुर्गों और महिलाओं के साथ दुर्घटनाएं हो रही हैं।पालिकाध्यक्ष ने सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।नागरिकों ने स्थानीय बिजलीघर पर प्रदर्शन किया और एसडीओ प्रदीप कुमार प्रसाद से मुलाकात की। एसडीओ ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामले का समाधान करने का आश्वासन दिया।वली मोहम्मद, सलमान, बालम, वसीम, असलम, तसलीम, शाहिद, मुन्ने और तरन्नुम सहित कई लोग इस विरोध प्रदर्शन में शामिल थे।

 
									 
	 
			

























 
			 
			