*शिक्षित समाज ही है आज हर क्षेत्र में कामयाब-कमल तुरैहा*
👉भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏
मिलक। आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 05-08-2025 को ग्राम तिराह मे तुरैहा मछुआ समाज की बैठक तहसील के अध्यक्ष रामकिशोर तुरैहा की आवास पर हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए समाज के जिलाध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा ने कहां कि समाज के तुरैहा जाति के मान सम्मान व अधिकार हेतु समाज के युवा वर्ग को उच्च स्तर की शिक्षा के साथ-साथ रोजगारपरक शिक्षा की बहुत आवश्यकता है, बिना शिक्षित हुए आज कोई भी समाज कामयाब नही है। जिलाध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा ने आगे कहां की बिना घर से निकले समाज के लोगो को उनका अधिकार व सम्मान कभी नही मिल सकता। जब तक समाज के लोग अपने अधिकारों के लिए संघर्षशील नही होगे तब तक उनका शोषण होता रहेगा। आज समाज के स्वयंभू नेताओं ने अपने हित व फायदे के लिए झूठे प्रलोभन देकर समाज के लोगो को भ्रमित किया है अपना भविष्य उज्जवल कर लिया, ऐसे सभी स्वयंभू नेता व फर्जी समाज सेवक केवल अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए व वोट बैक के लिए समाज के लोगो का इस्तेमाल कर अपना ही उद्धार करने में लगे हुए, समाज आज बुरी तरह से विभिन्न तरह की कुरीतियों में फंसा हुआ है। समाज के स्वयंभू नेता कभी नही चाहते की समाज के लोग शिक्षित होकर अच्छे पदों पर नौकरी करें या व्यापार करें नही तो उनकी राजनीति बन्द हो जायेगी। जिलाध्यक्ष ने कहां की आज की मांग है कि समाज का प्रत्येक परिवार अपने बच्चों को शिक्षित करते हुए उच्च शिक्षा व टेक्निकल रूप से शिक्षित करने पर जोर दे, जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो। उन्होने कहां की भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मांग की जा रही है की समाज के वरिष्ठ व अग्रणी कार्यकर्ताओं के लिए जिला पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत पद के लिए मौका व समर्थन मिले।
बैठक की सम्बोधित करते हुए समाज के महामन्त्री राम सिंह तुरैहा एडवोकेट ने कहां की समाज के लिए आज समय की मांग यही है कि समाज के लोग राजनीति में आये, अपने संगठन के बैनर तले समाज को मजबूत करें तभी समाज के उद्देश्य पूरे होगे इसलिए सभी साथी एकजुट होकर संगठन के साथ आये। आज बिना घर से निकलकर कुछ नही मिलता इसलिए आज हमारा समाज अपना अस्तित्व खोता जा रहा है। तुरैहा मछुआ समाज अपने समाज के युवाओं का आह्वान करता है की आओ साथ आओ और अपने भविष्य को सुखमय बनाने के लिए संगठित होकर संगठन का साथ दो, अपनी युवा विंग बनाकर सभी को शिक्षित करने के लिए प्रोत्साहित व प्रेरित करो।
आज की बैठक पुरन लाल, लक्ष्मन प्रसाद, विक्रम सिहं रोहित सिहं, राजेश कुमार,धन सिहं,कुलदीप सिहं, भीम सेन,सोहन लाल, राम चद्र आदि मौजूद रहे। आज की बैठक का संचालन जिलामन्त्री रामसिंह तुरैहा एडवोकेट ने किया।