बिलासपुर में शांतिपूर्ण तरीके से अदा हुई ईद की नमाज

Loading

*बिलासपुर में शांतिपूर्ण तरीके से अदा हुई ईद की नमाज*

मुस्लिम समुदाय ने एक-दूसरे को गले मिलकर दी बधाई

भास्कर न्यूज़ टुडे /आर के कश्यप (प्रधान संपादक)

बिलासपुर। ईद-उल-अज़हा की नमाज ईदगाह और अन्य मस्जिदों में शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई। माठखेड़ा रोड स्थित ईदगाह में शनिवार को सुबह से ही समुदाय के लोगों का आना शुरू हो गया था। पुलिस प्रशासन ने मुख्य चौराहे और बाइपास पर रूट डायवर्ट किया।शहर इमाम मौलाना नासिर खां ने कुर्बानी के नियमों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति की संपत्ति साहेबे नेशाब में आती है, उनके लिए कुर्बानी जरूरी है।साढ़े सात तोला सोना या साढ़े बावन तोला चांदी रखने वालों पर यह नियम लागू होता है। पति-पत्नी दोनों इस श्रेणी में आते हैं तो दोनों पर कुर्बानी वाजिब है।सुबह 7:45 बजे ईद की नमाज अदा की गई। कुतबा पढ़ने के बाद देश में शांति और खुशहाली के लिए दुआ की गई।शहर इमाम ने मुस्लिम समुदाय और जनप्रतिनिधियों से मिलकर बधाई दी।ग्राम खौदलपुर खेड़ा शरीफ में इमाम सैयद मोहम्मद फरमान ने 8:15 बजे नमाज अदा कराई।नमाज के बाद लोग दरगाहों और कब्रिस्तानों में गए।वहां गुलाब के फूल और अगरबत्ती से अपने पूर्वजों की मगफिरत के लिए दुआ की। नगरपालिका परिषद ने ईदगाह के बाहर ठंडे पानी और मीठी सौंफ की व्यवस्था की थी।क्षेत्र भर में ईद की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से अदा कराने के लिए स्थानीय प्रशासन अलर्ट पर रहा।उप जिलाधिकारी अरूण कुमार,पुलिस क्षेत्राधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह, तहसीलदार शिवकुमार शर्मा व प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह जगह-जगह मुस्तैदी से तैनात रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर