*क्रिकेटर रिंकू और सांसद प्रिया की हुई सगाई*
*सगाई में अखिलेश-डिंपल, जया बच्चन भी मौजूद रहीं*
*सांसद प्रिया रिंग पहनकर रो पड़ी रिंकू सिंह ने उन्हें संभाला*
भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप( प्रधान संपादक)
क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी लखनऊ के **द सेंट्रम** होटल में हुई । क्रिकेटर रिंकू और प्रिया सरोज एक दूसरे का हाथ पकड़ कर हाल में पहुंचे । स्टेज पर क्रिकेटर रिंकू ने प्रिया को रिंग पहनाई,तो वह भावुक हो गई और फफक कर रो पड़ी । रिंकू ने उन्हे संभाला
इसके बाद दोनों ने एक दूसरे का हाथ उठाकर प्यार का इजहार किया सेरेमनी मनी में आए लोगों को थैंक यू कहा ।
इस दौरान प्रिया ने पिंक लहंगा पहना हुआ था जो की बहुत ही सुंदर दिखाई पड़ रहा था वही रिंकू वाइट शेरवानी में नजर आए दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी बैकग्राउंड में शाहरुख खान की फिल्म *डंकी* का गाना ‘ओ माही’ ‘ओ माही’ बज रहा था । रिंग सेरेमनी के बाद रिंकू और प्रिया ने केक काटा और एक दूसरे को खिलाया ।
इससे पहले रविवार सुबह रिंकू सिंह होटल में अपने परिवार के साथ ब्रेकफास्ट कर रहे थे । तभी वहां प्रिया सरोज पहुंची ।रिंकू ने उन्हें हेलो कहां और बेटर से अपने रूम एक्सेस कार्ड दिलवाया । सांसद प्रिया रिंकू के रूम में गई और वहां कोट पेंट रखकर लौट आई ।
*प्रिया रिंकू ने एक दूसरे को
_________________________
डिजाइनर रिंग पहनाई*
_________________________
कोलकाता से मंगवाई गई रिंग प्रिया ने रिंकू को पहनाई,वही रिंकू ने प्रिया को मुंबई से खरीदी गई डिजाइनर रिंग पहनाई ।
प्रिया का लहंगा दिल्ली की मशहूर फैशन डिजाइनर महिमा महाजन ने और रिंकू की शेरवानी मुंबई के एक डिजाइनर ने तैयार की ।
*अखिलेश सहित 300 VIP मेहमान इस कार्यक्रम में शामिल हुए*
रिंग सेरेमनी में यादव परिवार का कुनबा एक ही जगह नजर आया ।सबसे पहले रामगोपाल यादव होटल पहुंचे,इसके बाद शिवपाल, फिर अखिलेश- डिंपल और धर्मेंद्र यादव एक साथ पहुंचे ।सैफई के अलावा यह परिवार लखनऊ में लंबे समय बाद इकट्ठा हुआ । इससे पहले मुलायम सिंह यादव जब मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट थे उस समय परिवार के सभी लोग एक साथ मौजूद थे ।
क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की 6 महीने बाद काशी के ताज होटल में होगी शादी । 🎺🎺🎺🎺🎺🎷🎷🎷🎷🎷🥁🥁🥁🥁🥁🎻🎻🎻🎻🎻🎻🪗🪗🪗🪗🪗🪕🪕🪕🪕🪕