*नो एंट्री जोन में घुसे रेत से भरे डंपर को पुलिस ने पकड़ा बीस हजार रुपए का चालान, कार्रवाई से मचा हड़कंप*
भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप( प्रधान संपादक)
मसवासी (रामपुर)। पुलिस ने नो एंट्री जोन में प्रवेश कर रहे रेत से भरे डंपर को पकड़ कर बीस हजार रुपये का चालान कर कार्रवाई की है। पुलिस की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। मसवासी पुलिस चौकी में तैनात पुनित कुमार सिंह रविवार को नो एंट्री जोन में वाहनों की चेकिंग में लगे हुए थे इसी दौरान पट्टी कला दिशा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर को पुलिस ने रोकने का इशारा किया । लेकिन चालक ने डंपर भागने की कोशिश की जिसको लेकर पुलिस ने खुशहालपुर के तिराहे के पास डंपर को रोक लिया और नो एंट्री जोन में प्रवेश करने पर बीस हजार रुपए का चालान कर कार्रवाई की है। पुलिस की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है पुलिस ने बताया कि नो एंट्री जोन में वाहनों का किसी भी कीमत पर प्रवेश नहीं करने दिए जाएगा।