*मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में ग्राउंड निर्माण, खेल सहित अन्य सामग्री क्रय हेतु क्रय समिति की बैठक सम्पन्न।*
✍️भास्कर न्यूज टुडे✍️
🙏 प्रधान संपादक🙏
🙏 आर के कश्यप🙏
रामपुर: 👉 मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल की अध्यक्षता में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में ग्राउंड निर्माण एवं खेल सामग्री सहित कमर्शियल वाशिंग मशीन, रोटी मेकिंग मशीन आदि क्रय किए जाने हेतु क्रय समिति की बैठक विकास भवन स्थित कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई।
बैठक में जनपद के 07 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में जेम पोर्टल के माध्यम से 200000 रुपये की दर से कमर्शियल वाशिंग मशीन क्रय करने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया।
जनपद के 06 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों बिलासपुर, चमरौआ, शाहबाद, स्वार, सईद नगर एवं मिलक में 1,50,000 रुपये की दर से जनसेट क्रय करने और 4,25,000 रुपये की दर से रोटी मेकिंग मशीन क्रय करने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया।
इसके अतिरिक्त खेल को बढ़ावा देने के लिए कुश्ती व एथलेटिक्स के ग्राउंड निर्माण व खेल सामग्री क्रय करने का निर्णय लिया गया, जिसमें सैदनगर में स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में चयनित खेल एथलेटिक्स हेतु रनिंग ट्रैक, चक्का फेक बनाने के लिए कार्यकारी संस्था और खेल सामग्री क्रय करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक अंजलि अग्रवाल, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कल्पना देवी सहित अन्य मौजूद रहे।