*अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र मिलने पर अनुदेशकों में खुशी की लहर*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
रामपुर : 👉प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग उ०प्र० लखनऊ के द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग वर्ष 2025 में घोषित अंतिम परिणामों में जनपद रामपुर स्थित समस्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में चयनित 14 नवनियुक्त अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मोहन लाल सैनी, एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी नन्दकिशोर कलाल उपस्थित रहें तथा समस्त नवनियुक्त अनुदेशकों को अतिथियों के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण कर बधाईयां दी गयी तथा नियुक्ति पत्र वितरण का सीधा प्रसारण प्रातः 10.30 बजे से माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश की अध्यता में सम्पन्न हुआ।
अतिथियों द्वारा नवनियुक्त अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र प्राप्त होने के उपरान्त कार्यकम प्रांगण में खुशी की लहर छा गयी।
कार्यकम में मंच संचालन निधि पुष्कर, अनुदेशक एवं रिचा वर्षीय, अनुदेशक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समस्त संस्थानों के कार्यदेशक, अनुदेशक, प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहें।
डॉ० मौ० आसिफ, नोडल प्रधानाचार्य द्वारा समस्त नवनियुक्त अनुदेशकों को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।