*गोरखपुर से लापता दो लड़कियां 530 किलोमीटर दूर बिहार में मिली*
*इंस्टाग्राम पर मिला जॉब का ऑफर,वहां पहुंचने पर 1.5 लाख में बेचा*
भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप (प्रधान संपादक)
गोरखपुर: गोरखपुर से अचानक दो लड़कियां गायब हो गई ।10 दिन बाद 530 किलोमीटर दूर पूर्णिया (बिहार) से उन्हें बरामद किया गया ।रिश्ते में दोनों चचेरी बहनें हैं ।छानबीन करने पर पता चला कि इंस्टाग्राम पर जॉब का ऑफर मिला था ।फिर क्या था दोनों चचेरी बहनें अपनी मंजिल की ओर निकल पड़ी,लेकिन उनको क्या मालूम था कि उनके साथ बहुत बड़ा फ्रॉड होने जा रहा है ।फिर बिहार में ले जाकर डेढ़ लाख रुपए में बेचने का मामला सामने आया ।ह्यूमन ट्रैफिकिंग के दो बड़े रैकेट के सदस्य भी अरेस्ट हुए हैं
पुलिस इस मामले में दो लाइन पर पूछताछ कर रही है । पहली(1) – क्या यह लोग सेक्स रैकेट चलाने वालों को लड़कियां देते?
दूसरी (2) – क्या लड़कियों के मानव अंगों की तस्करी करनी थी?पुलिस इन दोनों पहेलियां को सुलझाने में लगी है ।
*परिवार का शक दो लड़कों पर,
_________________________
लेकिन पुलिस ने दी क्लीन चिट*
_________________________
इस मामले की शुरुआत 23 मई 2025 को हुई,जब खोराबार इलाके के दो लड़के पुलिस के पास पहुंचे ।उनका परिवार तरबूज की खेती करता है ।उन्होंने बताया कि 14 और 15 साल की दो चचेरी बहनें लापता हो गई हैं। दोनों बहने आठवीं और नौवीं कक्षा में पढ़ती है ।
परिवार को लगा कि दोनों लव अफेयर में घर से गई है ।इसलिए उन्होंने अपने इलाके में रहने वाले एक लड़के और उसके दोस्त के खिलाफ थाने में शिकायत दे दी ।पुलिस ने 24 मई को रिपोर्ट दर्ज कर ली ।लेकिन जांच शुरू होने के बाद सामने आया कि दोनों लड़कों का इस मामले से कोई लेना देना या कोई भी कनेक्शन नहीं था ।
मोबाइल कनेक्शन से बिहार
_________________________
जा पहुंची पुलिस
_________________________
इधर गोरखपुर की सर्विलांस टीम ने दोनों लड़कियों के मोबाइल नंबर को ट्रेसिंग पर लगाया ।इन लड़कियों की लोकेशन बिहार में मिली ।पूर्णियामें इन लड़कियों की लोकेशन लगातार बादल रही थी ।
पुलिस टीम 7 दिनों तक वहीं पर रही ।पुलिस को पता चला कि लड़कियाँ किसी ग्रहों के कब्जे में है ।वह कभी मोतिहारी तो कभी पूर्णिया के अलग-अलग ठिकानों पर लड़कियों को शिफ्ट कर रहे थे ।आखिर पुलिस की मेहनत रंग लाई और पूर्णिया की एक बस्ती से पुलिस इन लड़कियों को छुड़ाने में कामयाब हो गई ।
क्या है लड़की के बयान
_________________________
हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट से गीता देती थी ऑफर पुलिस ने जब लड़कियों से पूछा कि तुम गोरखपुर से बिहार कैसे पहुंची?तब लड़की ने बताया कि मैंने इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट बनाया था । उसके जरिए गीता नाम की महिला से बात हुई,
मेरी दोस्त के साथ भी उसकी चैटिंग हुई ।हम गरीब परिवार से आते हैं गीता ने कहा मैं तुम्हारी नौकरी लगवा दूंगी । इसके लिए गीता ने दो शर्ते रखी । पहली(1)-तुम दोनों बहनों को बिहार आना होगा और दूसरी(2)-जॉब लगने तक परिवार को कुछ नहीं बताना होगा,इस बात पर दोनों लड़कियां मान गई ।फिर क्या था दोनों बहने अपनी मंजिल की ओर चल दी ।
इसके बाद गीता के साथ दोनों की चैटिंग होती रही गीता ने कहा कि बिहार में तुम्हें 15 से 20 हजार रुपए सैलरी और रहना खाना फ्री करवा देंगे ।इस तरह से दोनों चचेरी बहनें गिरोह के चुंगल में फंस गयी ।पुलिस ने फोन की लोकेशन से दोनों चचेरी बहनों को सुरक्षित बचा ही लिया ।