![]()
*कश्यप/ तुरैहा मछुआ समाज की मांगों को लेकर अनदेखी कर रही भाजपा सरकार- कमल तुरैहा*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
रामपुर : दिनांक 07.12.2025 दिन रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अन्तर्गत सराय गेट स्थित बाबा तुरैहा रामस्वरूप जी की समाधि, माता सन्तोषी के मन्दिर पर तुरैहा मछुआ समाज की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए समाज के जिलाध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा ने कहा की आज समाज में पिछड़ेपन का प्रमुख कारण केवल अशिक्षा है जो अपने बच्चों को शिक्षा से दूर कर रहे है वही लोग आज परेशान भी है। जब तक समाज का प्रत्येक परिवार शिक्षा के महत्व को नही समझेगा, तब तक समाज का शोषण होता रहेगा । इसलिए अब समय की यही पुकार है समाज का हर बच्चा उच्च शिक्षा प्राप्त करें चाहे इसके लिए एक रोटी कम खाना पड़े, अन्य खर्चे कम करना पड़े लेकिन शत-प्रतिशत शिक्षा दिलाये। जिलाध्यक्ष कमल तुरैहा ने कहा की समाज के सभी लोग जो ग्रामीण क्षेत्र में निवास करते है और जिनके पास कृर्षि भूमि है जो प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे है । समय से फार्मर रजिस्ट्री कराये जिनकी रजिस्ट्री नही होगी उनकी सम्मान निधि नही आयेगी तथा फार्मर रजिस्ट्री में जाति के कांलम में तुरैहा जाति ही अंकित कराये। जिलाध्यक्ष ने कहां की तुरैहा समुदाय ने लोकसभा व विधानसभा चुनावों में भाजपा को समर्थन किया था क्योंकि देश को उन्नतिशील व शक्तिशाली बनाने में केवल भाजपा सरकार ही एक मात्र विकल्प है। लेकिन अभी तक समाज की किसी भी मांग को प्रदेश सरकार ने पूरा नही किया, जिसके समाज के लोगों में मायूसी है। कमल तुरैहा ने कहां की समाज को भी भाजपा के संगठन में उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए जिसकी मांग हम उच्च पदाधिकारियों से लगातार करते रहे है लेकिन आजतक इस पर किसी ने ध्यान नही दिया। उन्होंने कहां की तुरैहा मछुआ समाज भी जल्द समाज के युवा वर्ग को संगठन में लाकर विस्तार करेगी। जिससे संगठन और मजबूत हो सके।रामपुर जिले की प्रत्येक विधानसभा में 25000 से 30000 तक तुरैहा मछुआ का बोट बैंक हैं। फिर भी इस समाज की अनदेखी की जाती रही हैं। रामपुर जिले में आज तुरैहा मछुआ समाज का प्रतिनिधित्व करने वाला कोई भी नेता नही है। ऐसे में तुरैहा मछुआ समाज समाज अपनी फरियाद लेकर किसके पास जायें । इससे भी शर्म की बात यह है। कि कश्यप/ तुरैहा मछुआ समाज का मंडल मुरादाबाद में लगभग 90 प्रतिशत वोट भारतीय जनता पार्टी को दिया जाता रहा है । फिर भी पूरे मुरादाबाद मंडल में रामपुर सहित किसी भी जिले में कश्यप / तुरैहा मछुआ समाज के व्यक्ति को तहसील से लेकर जिले तक भाजपा की कमेटी में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारीयों द्वारा कोई भी सम्मानित पद नहीं दिया जाता है ।भाजपा की इस दोहरी नीति के चलते कश्यप/ तुरैहा मछुआ समाज में आक्रोश है ।जिसका खामियाजा आने वाले विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है ।कमल कुमार तुरैहा ने भाजपा को खुली चुनौती दी हैअगर भाजपा ने कश्यप / तुरैहा मछुआ समाज के प्रति अपना रवैया नहीं बदला तो तो प्रत्येक विधानसभा में तुरैहा मछुआ समाज रामपुर के बैनर तले प्रत्याशीयों को खड़ा किया जायेगा । आज की बैठक में जिलामन्त्री रामसिंह तुरैहा एडवोकेट, कामरेड मेवीराम तुरैहा, डाक्टर रमेश चन्द्र, कुमार, धर्म सिंह, अर्जुन सिंह, राम गोपाल पंडित जी, डॉ०. कृपाल सिंह तुरैहा, बाल किशोर तुरैहा, ओमप्रकाश तुरहा, राजेश कुमार तुरैहा, भुवनेश चन्द्र तोमर एडवोकेट, नरेश, रामकिशोर तुरैहा, मुरारी लाल, पुनीत कुमार, प्रीतम सिंह, अशोक कुमार , पप्पू सिंह, रमेश कुमार, विनोद कुमार, दिनेश कुमार, प्रदीप कुमार, रवि कुमार, दिलीप कुमार, अरविन्द कुमार, प्रीतम, राहुल सिंह आदि उपस्थित रहें। आज की बैठक का संचालन राम सिंह तुरैहा एडवोकेट ने किया।
