*डीएम और एसपी ने खाता नगरिया में निर्माणाधीन पेयजल परियोजना का किया निरीक्षण।*
भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏
रामपुर: 👉जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र एवं अन्य अधिकारियों के साथ सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त तहसील मिलक के मौहल्ला खाता नगरिया में जल निगम द्वारा निर्माणाधीन पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता को गुणवत्ता एवं समयबद्ध रूप से निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने उप जिलाधिकारी मिलक को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन पेयजल परियोजना के सम्पूर्ण क्षेत्र की पैमाइश अपनी उपस्थिति में कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, मिलक को निर्देशित किया कि मौहल्ला खाता नगरिया में नियमित रूप से साफ-सफाई करायें और प्रकाश व्यवस्था को भी सुदृढ़ करें।