![]()
*डॉ.अंबेडकर जी का महापरीनिर्वाण दिवस तुरैहा मछुआ समाज द्वारा मनाया गया*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
रामपुर : 👉 शनिवार दिनाँक 6-12-2025 को तुरैहा मछुआ समाज द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का परिनिर्वाण दिवस सराए गेट स्थित बाबा रामस्वरूप तुरैहा कि समाधि संतोषी माता मंदिर पर मनाया गया। सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर फूल अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने हमेशा कमजोर वह असहाय लोगों की आवाज को बुलंद करते हुए भारत के संविधान में उनको उचित अधिकार दिलाया। इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर फूल अर्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सभासद विनोद कुमार, जिला महामंत्री राम सिंह तुरैहा एडवोकेट, अर्जुन कुमार, पंडित रामगोपाल, मुरारी लाल, दिनेश चंद, धर्म सिंह, राजीव कुमार, अरविंदराज, भुवनेश्वर चंद्र, रमेश चंद, अजय प्रधान, जावेद राम, बाल किशोर, गोविंद राम, रामकिशोर तुरैहा, विनोद कुमार, डा कृपाल सिंह,मेवीराम तुरैहा, बृजपाल सिंह, राजीव कुमार आदि लोग मौजूद रहे
