*केमरी बिजलीघर पर भाकिसं का धरना, जेई सहित कर्मी पर तानाशाही का आरोप लगाया*
*धरनास्थल पर पहुंचें एसडीएम को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा*
👉भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏
बिलासपुर/केमरी।भारतीय किसान संघ ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।किसानों का कहना है कि जेई सहित कर्मी तानाशाही रवैया अपना रहे हैं।मात्र एक हजार रुपए के बिल पर उपभोक्ता का कनेक्शन काट दिया जाता है।साथ ही अवैध सुविधा शुल्क की मांग की जाती है।मंगलवार को भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष वीरेश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।सभी केमरी बिजलीघर पहुंचे और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए।जिलाध्यक्ष ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता जेई क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं दे रहे हैं।घरेलू बिजली का कोई निश्चित शेड्यूल भी नहीं है।किसानों का आरोप है कि शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं होती।हालांकि सुविधा शुल्क देने पर काम तुरंत हो जाता है।जिला उपाध्यक्ष के गांव में एक गरीब परिवार का कनेक्शन मामूली बिल पर काट दिया गया।शिकायत करने पर भी विभागीय अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की।किसानों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के कर्मचारी रात में बिना अनुमति चेकिंग के नाम पर घरों में घुसकर अभद्रता करते हैं।धरने के दौरान उप जिलाधिकारी अरुण कुमार मौके पर पहुंचे।किसानों ने उन्हें जेई सहित भष्ट्राचारी कर्मचारियों को हटाने की मांग का ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र गंगवार, ब्लॉक मंत्री मोर सिंह सैनी,अरविंद कुमार, अजय गंगवार, सचिन शर्मा, अरूण श्रीवास्तव, आशीष चंद्र, रविन्द्र गंगवार समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।