*केमरी में वन बिज्जू के जोड़े से दहशत का माहौल*
*किसान नेता ने सीसीटीवी फुटेज जारी कर विभाग अधिकारियों से पकड़ने की मांग की*
👉भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏
बिलासपुर।कस्बा केमरी में वन बिज्जू के जोड़े की मौजूदगी से स्थानीय निवासियों में भय का माहौल है।भारतीय किसान यूनियन भानु-गुट के जिला महासचिव रईस अहमद के घर के सीसीटीवी कैमरे में यह जोड़ा कैद हुआ है।रईस अहमद ने मंगलवार को बताया कि पिछले कुछ दिनों से यह जोड़ा रात के समय आतंक मचा रहा है। इसकी वजह से लोग रात में घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं।उन्होंने इस मामले को संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी और जिलाध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी के संज्ञान में लाया है।स्थानीय निवासियों ने वन विभाग से इस जोड़े को पकड़ने की मांग की है।हालांकि,बीट दरोगा फूल सिंह का कहना है कि उन्हें अभी तक कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है।उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि गर्मी के मौसम में जहरीले जीव-जंतु बाहर निकल आते हैं।इसलिए रात के समय सुरक्षा उपकरणों के साथ ही बाहर निकलें और सावधानी बरतें।