*बिलासपुर में चित्रक मित्तल ने सभासदों के साथ तीन वार्डों में किया वृक्षारोपण*
👉भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏
बिलासपुर।नगर पालिका ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ी पहल की है।पालिका ने शहर के मुख्य मार्गों पर 3 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।’एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल ने सभासदों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को वार्ड नंबर 5, 7 और 3 में वृक्षारोपण किया। इस दौरान नीम, अमलताश सहित विभिन्न प्रजातियों के लगभग 250 पौधे लगाए गए।पालिकाध्यक्ष मित्तल ने कहा कि वृक्षारोपण जीवन के लिए जरूरी है।वृक्ष वातावरण को स्वच्छ रखने के साथ ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, ये मिट्टी के कटाव को रोकते हैं और जीव-जंतुओं को आवास देते हैं।उन्होंने लोगों से पौधों की देखभाल करने और उन्हें कटने से बचाने का आग्रह किया।कार्यक्रम में भाजपा मंडलाध्यक्ष अंगनलाल राजपूत,राजू सैनी, परमजीत कौर पोला, डॉ. बलविंदर सिंह, जाकिर हुसैन, कुशल गर्ग, प्रदीप सक्सेना समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।