*थाना साइबर क्राइम जनपद रामपुर द्वारा पीडित के 5,46,177/- रु0 कराये गये वापस*

Loading

*थाना साइबर क्राइम जनपद रामपुर द्वारा पीडित के 5,46,177/- रु0 कराये गये वापस *

👉भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏

रामपुर: 👉शिकायतकर्ता सत्यभान निवासी आगापुर थाना सिविल लाईन जनपद रामपुर द्वारा थाना साइबर क्राइम रामपुर पर एक लिखित शिकायती पत्र बाबत अज्ञात द्वारा लाभ के साथ पैसे वापस करने का झांसा देकर पीडित के खाते से धनराशि 6,00,000/- रुपये स्थानांन्तरित करा लेने के संबंध में प्राप्त हुआ।

अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम व पुलिस उपमहानिरीक्षक साइबर क्राइम उत्तर प्रदेश महोदय द्वारा साइबर अपराध की रोकथाम व साइबर अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान द्वारा साइबर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में विद्यासागर मिश्र, पुलिस अधीक्षक रामपुर व अतुल कुमार श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक,रामपुर एवं नोडल ऑफिसर साइबर अपराध के कुशल नेतृत्व में थाना साइबर क्राइम जनपद रामपुर की टीम द्वारा तकनीकी सहायक के माध्यम से तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए पीडित की धोखाधडी की गयी धनराशि में से 5,46,177/- रु0 पीड़ित को वापस कराये गये । शेष धनराशि वापस कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

उक्त बरामदगी एवं सराहनीय कार्य के लिए पीडित द्वारा आभार प्रकट किया गया । निश्चित ही थाना साइबर क्राइम रामपुर की इस कार्यवाही से जनता के मन में रामपुर पुलिस के प्रति विश्वास सदृढ हुआ है ।

*बरामदगी का विवरण –*
*धनराशि ₹ 5,46,177/-*

*जांच अधिकारी / बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-*
प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम रामपुर ।
का0 1893 रेशमपाल थाना साइबर क्राइम जनपद रामपुर
म0आरक्षी 714 निशा गोला थाना साइबर क्राइम जनपद रामपुर ।
म0आ0 199 स्वाति नागर थाना साइबर क्राइम रामपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर