*छात्रवृत्ति वितरण के संबंध में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने की बैठक।*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏 प्रधान संपादक🙏
🙏 आर के कश्यप🙏
रामपुर: 👉 शासन की मंशानुरूप 02 अक्टूबर, 2025 को छात्रवृत्ति वितरण किये जाने के संबंध अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ.नितिन मदान की अध्यक्षता में जनपद में अद्यतन विद्यालयों एवं विभागों द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक अंजलि अग्रवाल ने अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद के 33 वित्तविहीन विद्यालयों एवं मदरसों द्वारा छात्रवृति पोर्टल पर अद्यतन विद्यालयों की प्रोफाइल अपडेट नहीं की गयी है।
जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित विद्यालय प्रबन्धकों एवं प्रधानाचार्यों से विस्तृत चर्चा कर विद्यालयों की प्रोफाइल 5 सितम्बर, 2025 तक प्रत्येक दशा में मास्टर डाटा लॉक किये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने बैठक में अनुपस्थित प्रबन्धकों एवं प्रधानाचार्यों को अंतिम चेतावनी पत्र निर्गत करते हुये 5 सितम्बर, 2025 तक कार्य पूर्ण कराये जाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया।
अपर जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि इन सभी विद्यालयों में से जिस विद्यालय द्वारा निर्धारित समय सीमा तक कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है तो उस विद्यालय की मान्यता समाप्ति का प्रस्ताव शासन को भेजने के साथ ही उनके प्रधानाचार्य एवं प्रबन्धक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जाये।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव खड़ायत सहित अन्य अधिकारी व प्रधानाचार्य मौजूद रहे।
*बैठक में अनुपस्थित रहने वाले विद्यालय*
मदरसा रसीद उल उलम गाम सराय महेश, शाहबाद, मदरसा गुलशने महबूब फजूल फुसान इमरता, सैदनगर, हायर सेकेंडरी स्कूल खुशहालपुर, टाण्डा, शम्सी गर्ल्स इण्टर कॉलेज, इन्द्रपाल सिंह मेमोरियल हाईस्कूल, शाहबाद, अली जान मेमोरियल हाइस्कूल लालपुर कला टाण्डा, बाल विद्या मंदिर हाईस्कूल स्वार, सीबीएस हाईस्कूल स्वार।