![]()
*पालिकाध्यक्ष ने सभासदों के साथ किया नवनिर्मित स्ट्रीट लाइटों का शुभारंभ*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
बिलासपुर। नगर पालिका परिषद बिलासपुर के प्रत्येक वार्डों के नागरिकों को अंधेरे से निजात दिलाने के लिए पालिकाध्यक्ष ने कवायद शुरू कर रखी है।इसी क्रम में बुधवार की रात पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल ने सभासदों के साथ वार्ड नं पांच और एक के अंतर्गत आने वाले एमआरएफ सेंटर के पास नगरपालिका द्वारा लगाई गई नवनिर्मित करीब तीन स्ट्रीट लाइटों का शुभारंभ किया।इस पर नागरिकों ने पालिकाध्यक्ष के कार्यों की प्रशंसा करते हुए आभार जताया। नागरिकों का कहना था कि आवाजाही वाले इस मार्ग पर अंधेरे की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जबकि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई थी।उधर पालिकाध्यक्ष ने बताया कि उनका मकसद नागरिकों को अंधेरे से दूर करने के बाद रोशनी में लाना है,इसके लिए लगातार पालिका प्रशासन स्ट्रीट लाइटें लगवाकर सड़को को जगमग करने की कवायद शुरू किए हुए हैं।इस मौकें पर परमजीत कौर पोला,नाजिम खां,डॉ राजू सैनी,परवेज मामू, डॉ बलविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।


























