![]()
*मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत शिशु निकेतन स्कूल आगापुर का मझरा में चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा बालिकाओं को किया गया जागरुक।*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
जनपद रामपुर : 👉महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाये जा रहे *मिशन शक्ति 5.0 (नारी,सुरक्षा,सम्मान एवं स्वालंबन)* अभियान के अंतर्गत चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वयक निजामुद्दीन ने शिशु निकेतन स्कूल आगापुर का मझरा में आयोजित जन जागरुकता कार्यक्रम में बच्चों के साथ विचार विमर्श किया और बच्चों के अधिकारों एवं कानूनों के विषय में प्राथमिक रूप से जानकारी दी।
उन्होंने 1098 चाइल्डहेल्पलाइन की कार्यप्राणाली के विषय में बताया। सुपरवाइजर मशकूर ने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के विषय में जानकारी दी गई। साथ ही हेल्पलाइन नंबर 1090 वूमेन पावर लाइन ,181 महिला हेल्पलाइन,1098 चाइल्ड हेल्पलाइन तथा 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर के विषय में पूर्ण जानकारी दी।
कार्यक्रम में स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


























