*बिलासपुर नगरपालिका की नई पहल, रोशनी से जगमग होगा पूरा शहर*

Loading

*बिलासपुर नगरपालिका की नई पहल, रोशनी से जगमग होगा पूरा शहर*

*नगर पालिका अध्यक्ष की इस अनूठी पहल से पूरे शहर में हो रही चर्चा*

भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप (प्रधान संपादक)

बिलासपुर।शहर को ऑप्टिकल पोल की लाइटिंग से जगमगा करने की कवायद शुरू कर दी गई है।पालिकाध्यक्ष की इस पहल की नगर में खूब प्रशंसा की जा रही है।पालिकाध्यक्ष के मुताबिक कार्य पूर्ण होने के बाद सुंदरता में ओर चार चांद लगेंगे।दरअसल स्थानीय नगरपालिका परिषद से पहली बार चुनकर आए युवा चेयरमैन चित्रक मित्तल पहले दिन से ही सुर्खियों में उस समय आए थें जब वह साइकिल पर सवार होकर वार्डों का सुबह से ही भ्रमण कर व्यवस्थाएं परखते देखें गए थें,फिर चाहे अतिक्रमण और पॉलीथिन पर कार्रवाई हो या फिर सड़क,नाले नालियों के निर्माण पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए शुद्ध एवं ठंडे फ्रीजरों लगवाने जैसे अन्य कार्यों के लिए पालिकाध्यक्ष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक ने कार्यों को खूब को सराहा था।अब उन्होंने शहर को अंधेरा मुक्त बनाने के लिए ऑप्टिकल पोल के माध्यम से लाइटिंग से जगमगा करने की कवायद शुरू की है।मीडिया से मुखातिब होते हुए पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल ने बताया कि करीब 150 ऑप्टिकल पोल मुख्य चौराहे से अहरो तिराहा और चौराहे से कोतवाली साथ ही पटेल चौक से केमरी रोड आदि पर लगाने का कार्य तेजगति से चल रहा है,जो कि जल्द ही पूर्ण होने के बाद रोशनी से जगमग हो जाएगा।उन्होंने बताया इसी के साथ कैनाल रोड पर पंद्रहवे वित्त योजना से दस पोल लगवाए गए हैं।पालिकाध्यक्ष बताते हैं कि पालिका की और से इसी साल के अंदर तहसील भवन के सामने और बराबर में बन रहे पार्क निर्माण कराकर जनता को समर्पित कर दिए जाएगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर