*अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष एवं राष्ट्रीय सहकारी नीति 2025 के संबंध में प्रवास बैठक*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
जनपद रामपुर : 👉मंगलवार दोपहर 9 सितम्बर 2025 को जिला संघ कार्यालय माधव भवन सिविल लाइंस रामपुर में बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राजेश दीक्षित जिला अध्यक्ष के द्वारा सभी वरिष्ठ एवं प्रदेश संगठन मंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया ।मुख्य अतिथि संगठन प्रमुख कर्मवीर सिंह जी , प्रदेश सरकार मंत्री लोकेंद्र सिंह , मत्स्य प्रदेश प्रमुख अभिनव कश्यप , प्रदेश, प्रदेश सह मत्स्य प्रमुख राजेंद्र प्रसाद कश्यप के द्वारा मां भारती एवं श्रद्य स्वर्गीय लक्ष्मण राव ईनामदार को पुष्प एवं माल्यार्पण किया गया। मोनिका सक्सेना के द्वारा सहकार गीत गाकर बैठक का शुभारंभ किया गया । प्रदेश संगठन प्रमुख कर्मवीर जी ने सहकार भारती की विभिन्न समितियां तथा उससे होने वाले लाभ का वर्णन किया जैसे गन्ना समिति , मत्स्य विभाग, दुग्ध डेरी उद्योग, उद्यान विभाग सहकारी बैंक इत्यादि सभी सहकारिता के अंतर्गत आते हैं। उनके द्वारा हम किस प्रकार धनोपाजर्न कर सकते हैं यह बताया गया। लोकेंद्र जी ने बताया कि प्रथम पायदान से किस प्रकार डायरेक्टर तक पहुंचा जा सकता है। मत्स्य प्रदेश प्रमुख अभिनव कश्यप के द्वारा विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया, राजेंद्र प्रसाद, प्रदेश सह प्रमुख के द्वारा बीज, खेती एवं मछली पालन के विषय में जानकारी दी गई, नीरज दीक्षित जिला महिला प्रमुख के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से अलका सक्सेना, मनु सक्सेना, पुष्पा कश्यप , रमेश चंद्र मिश्रा , विमल मिश्रा , दिलीप मिश्रा, सोहनलाल राजपूत, सुबोध कुमार, राजेश कनौजिया , अजय कुमार सक्सेना, उमाशंकर , गोविंद कश्यप, अटर सिंह, हुलसी राय, कृष्ण पाल आदि उपस्थित रहे।