

![]()
*श्रम कार्ड रिनुअल कराने पर ही मिलेगा श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ: फरहा*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️
रामपुर। 👉यूनाइटेड विकास समिति की ओर से एक निःशुल्क श्रम कार्ड (मजदूरी कार्ड) रिनुअल शिविर का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य उन मजदूरों की मदद करना था, जिनके श्रमिक कार्ड का नवीनीकरण आवश्यक था। इस शिविर में क्षेत्र के सैकड़ों मजदूरों ने अपने कार्ड को समय पर रिन्यू कराया।
मोहल्ला कटरा जलालुद्दीन में लगे शिविर में श्रमिकों की भीड़ उमड़ी और अनेक परिवारों को बिना किसी शुल्क के अपने श्रम कार्ड का नवीनीकरण कराया। इस मौके पर यूनाइटेड विकास समिति की अध्यक्ष फरहा रजा ने मजदूरों को श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में मार्गदर्शन और जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्रमिक कार्ड के रिनुअल से मजदूरों को स्वास्थ्य, दुर्घटना, मृत्यु, बच्चों की शिक्षा, पेंशन आदि योजनाओं का लाभ मिलता है, इसलिए समय-समय पर कार्ड का नवीनीकरण कराना बेहद जरूरी है। सरकार के नियमों के अनुसार श्रमिकों को सालाना या निर्धारित अंतराल पर अपने कार्ड का नवीनीकरण कराना आवश्यक होता है, ताकि उनका पंजीकरण सक्रिय रहे और वे श्रम विभाग की सभी योजनाओं और लाभों के पात्र बने रहें। अगर रिनुअल समय पर नहीं होता है तो कार्ड निष्क्रिय हो सकता है और योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो पाता।
