

![]()
*एसएसपी के निर्देशों पर आज तड़के से जनपद की सरहदों पर चला सघन चेकिंग अभियान*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️
👉नव वर्ष सेलिब्रेशन,पर्यटकों का स्वागत,हुड़दंगियों की आफत
👉पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच 263 वाहनों के चालान, 8 वाहन सीज 2 के विरुद्ध लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही
👉नशे में वाहन चलाने वाले 4 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही,वाहन सीज
नैनीताल। 👉 थर्टी फर्स्ट तथा नव वर्ष की बेला निकट आ चुकी है।एसएसपी डॉ.मंजुनाथ टी.सी द्वारा इस बीच हुड़दंग और अराजकता कर माहौल खराब करने का प्रयत्न करने वालों पर नकेल कसने के निर्देश दिए गए है।गत रात्रि पुलिस ने एल्कोमीटर से चेकिंग कर शराब पीकर वाहन चलाकर अपने साथ साथ अन्य लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर 4 लोगों के विरुद्ध वाहन सीज की कार्यवाही की गई।इसके अलावा वाहन चेकिंग के दौरान कुल 263 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 8 वाहन सीज किए गए,तथा 2 के विरुद्ध लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।बुधवार सुबह से ही जनपद की सीमाओं में आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग जारी है, अनियमित्ता पाए जाने पर चालानी कार्यवाही भी की जा रही है।पुलिस द्वारा सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु भारी वाहनों को बॉर्डर पर ही रोका जा रहा है।नैनीताल पुलिस आपकी सेवा तथा सुरक्षा हेतु तत्पर है, कृपया सहयोग करे।
