
*गुम हुयी बच्ची को ढुंढकर किया गया परिजनों के सुपुर्द ।*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
 स्वार। रामपुर : 👉 मंगलवार दिनांक 16.09.2025 को आगन्तुका नि0 ग्राम सैदनगर थाना मिलक खानम जनपद रामपुर द्वारा थाना स्वार उपस्थित आकर तहरीर दी गयी कि दिनांक 16.09.2025 को मैं अपने मायके अलीनगर जहांगीर थाना स्वार जनपद रामपुर आयी थी, मेरी बेटी उम्र लगभग दो वर्ष घर से खेलते हुए कही गुम हो गयी, हमने बहुत ढूढा परन्तु मेरी बेटी कहीं नही मिली, हम थाने आये है मेरी बेटी को तलाश करने की कृपा करे ।
      उक्त सूचना के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक थाना स्वार द्वारा तत्काल टीम गठित की गयी । गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कस्बा स्वार में लोगों को फोटो आदि दिखाकर ढुंढने का प्रयास किया । गठित टीम द्वारा बच्ची को सकुशल ढुंढकर उसकी माता के सुपुर्द किया गया । जिसे पाकर बच्ची के परिजनों के चहेरे पर खुशी आ गयी और थाना स्वार पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी ।
*गठित टीम का विवरणः-*
म0उ0नि0 नीलम द्विवेदी
का0 1177 अर्पित कुमार
का0 2009 कमलजीत
म0का0 281 कृतिका सेंगर
म0का0 403 आशा इस गठित टीम की मदद से बच्ची को ढूंढने में सफलता मिली बच्ची के परिवार जनों ने स्वार पुलिस की प्रशंसा कर उनका आभार व्यक्त किया ।

 
									 
	 
			

























 
			 
			