
*सेवा पखवाडा के अंतर्गत जिला महिला अस्पताल में किया गया कन्या जन्मोत्सव का कार्यक्रम।*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
 जनपद रामपुर : 👉सेवा पखवाडा 2025 ” स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” के उपलक्ष में जिला प्रोबेशन अधिकारी की उपस्थिति में जिला महिला अस्पताल में कन्या जन्मोत्सव का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी  इरा आर्य द्वारा नवजात  बेटियों की माताओं को बेबी किट एवं फलों की टोकरी वितरित की गई। साथ ही नवजात बेटियों की माताओं द्वारा केक कटवाकर कन्या जन्मोत्सव  मनाया गया।
इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी ने नवजात बेटियों के परिजनों को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का फॉर्म भरने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर रामपुर से केंद्र प्रबंधक चाँद बी, मनोसामाजिक परामर्शदाता चारु चौधरी, पैरामेडिकल स्टाफ नर्स कश्मीरा रानी, चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर निजामुद्दीन एवं जिला अस्पताल परिसर में डॉक्टर की टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 
									 
	 
			

























 
			 
			