*“नारी सुरक्षा व अधिकार जागरूकता हेतु ‘मिशन शक्ति-05’ के अंतर्गत महिला बाइक रैली”*

Loading

*“नारी सुरक्षा व अधिकार जागरूकता हेतु ‘मिशन शक्ति-05’ के अंतर्गत महिला बाइक रैली”*

*पुलिस अधीक्षक रामपुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की महिला सशक्तिकरण बाइक रैली*

✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏

जनपद रामपुर : 👉 नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए समर्पित “मिशन शक्ति-5.0” का शुभारम्भ लोक भवन सभागार, लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया । यह कार्यक्रम प्रदेश सरकार के उस संकल्प का मूर्त रूप है, जिसके अंतर्गत महिलाओं को भयमुक्त वातावरण, गरिमामयी जीवन और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।

इस कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, जिलाधिकारी रामपुर जोगेन्द्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र सहित अन्य अधिकारीगण द्वारा देखा गया । वहीं रिजर्व पुलिस लाइन, रामपुर में अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी शाहबाद हर्षिता सिंह द्वारा अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण तथा आरक्षी नागरिक पुलिस प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला प्रशिक्षु के साथ वर्चुअल प्रसारण देखा गया । इसके साथ साथ जनपद के समस्त थाना परिसर में लाइव प्रसारण का आयोजन किया गया । जिसमें समस्त पुलिस कर्मियों व स्थानीय नागरिकों, छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए कार्यक्रम का सामूहिक अवलोकन किया गया ।

*बाइक रैली का शुभारंभ-*
—————————————-

उत्तर प्रदेश पुलिस के महत्वपूर्ण अभियान ‘मिशन शक्ति’ फेज 5 के तहत जनपद रामपुर में महिला सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया । इस रैली को पुलिस अधीक्षक, रामपुर विद्यासागर मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर अतुल कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी शाहबाद हर्षिता सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन, रामपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

यह बाइक रैली रामपुर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुजरी । रैली में भाग ले रही सभी महिला आरक्षियों द्वारा महिला सशक्तिकरण से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में जानकारी भी दी गई । इसका उद्देश्य समाज में महिलाओं को उनके कानूनी और संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना एवं महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जन-जागरूकता फैलाना था ।

*महिला पुलिसकर्मियों द्वारा निकाली गई यह रैली समाज के हर वर्ग के लिए एक प्रेरणास्रोत बनी और संदेश दिया कि महिलाएं न केवल सुरक्षा की पात्र हैं, बल्कि स्वयं सुरक्षा देने में भी सक्षम हैं ।*

*रैली के दौरान, सार्वजनिक स्थानों पर विभिन्न टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई, जिनमें-*
• महिला सुरक्षा, अधिकारों और सरकारी योजनाओं पर जानकारी
• महिला हेल्पलाइन 1090, हेल्पलाइन 181, 112, 1098, 1930 का प्रचार-प्रसार
• साइबर सुरक्षा और सोशल मीडिया सुरक्षित उपयोग की जानकारी

वर्तमान में बढ़ रहे साइबर अपराधों से बचाव के तरीकों और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के संबंध में भी महत्वपूर्ण सावधानियां बताई गईं । यह प्रयास महिलाओं को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए सशक्त बनाने के लिए किया गया है ।

*“रामपुर पुलिस का यह प्रयास महिलाओं को न केवल आत्मनिर्भर और जागरूक बनाने की दिशा में है, बल्कि समाज में सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने का एक ठोस कदम भी है ।”*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर