
*सीतापुर जेल से रिहा होते ही अपने अंदाज में दिखे आजम खान*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
जनपद रामपुर : 👉समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए और रामपुर पहुंचते ही पुलिस से विवाद हो गया ।आजम खान का काफिला रामपुर की सीमा में जैसे ही दाखिल हुआ,पुलिस द्वारा उनके काफिले को वहीं रोक दिया गया पुलिस द्वारा गाड़ियों के रोके जाने पर समाजवादी कार्यकर्ताओं में नाराजगी दिखाई दी आजम खान ने इस कार्रवाई पर एक ही प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुलिस मेरे लोगों का हवाला देकर मुसाफिरों को बेवजह परेशान कर रही है
आजम खान दोपहर 12:30 बजे सीतापुर जेल से रिहा हुए और दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ रामपुर के लिए रवाना हुए ।रामपुर सीमा पर पहुंचते ही पुलिस ने उनके काफिले की जांच शुरू की और केवल तीन गाड़ियों को आगे बढ़ने की अनुमति दी ।उनके काफिले को पीछे आ रही कारों जिसमें मीडिया की गाड़ियां भी शामिल थी पुलिस द्वारा रोक दिया गया ।इस कार्रवाई से आजम खान ने अपनी नाराजगी जताई कहां पुलिस बेबजे कर रही परेशान ।
सीतापुर से 3 घंटे के सफर में
—————————————-
 लगा 6 घंटे का वक्त
—————————————-
सीतापुर से रामपुर की करीब 240 किलोमीटर दूरी तय करने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है लेकिन सपा नेता आज़म खान को रिहाई के बाद इस दूरी को तय करने में 6 घंटे से भी ज्यादा का वक्त लग गया ।
जगह-जगह समर्थको द्वारा स्वागत लोगों की भीड़ इसकी वजह बनी रही
आजम खान को मंगलवार की दोपहर करीब 12:00 बजे सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा किया गया इसमें पहले से ही जेल के बाहर समर्थकों की भीड़ लग गई थी ।
आजम के दोनों बेटों के साथ ही रामपुर के सपाइयों से लेकर सीतापुर व दूसरे जनपदों के तमाम समर्थक जेल के बाहर जुटे हुए थे ।जब आजम खान रामपुर के लिए रवाना हुए तो करीब 6 दर्जन गाड़ियों का काफिला वहां से उनके साथ चला ।
काफिले में सपा जिला अध्यक्ष अजय सागर,पूर्व जिला अध्यक्ष ओमेंद्र चौहान,जिला पंचायत सदस्य व पूर्व 36 विधानसभा प्रत्याशी अमरजीत सिंह,पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आसिम राजा,ब्लॉक प्रमुख प्रमोद गंगवार,पूर्व सांसद राजेंद्र शर्मा के बेटे अमित शर्मा,पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद हसन,आरिफ अरोमा,शिवकुमार गुप्ता आदि शामिल रहे ।

 
									 
	 
			

























 
			 
			