![]()
*बिलासपुर में सपाईयों ने पार्टी संस्थापक की तृतीय पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित कर दी श्रद्धांजलि*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
बिलासपुर।समाजवादी पार्टी के संस्थापक और धरतीपुत्र के नाम से लोकप्रिय स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की तृतीय पुण्यतिथि पर सपाईयों ने अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।साथ ही उनके बताए आदर्शों पर चलकर अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आह्वान किया। शुक्रवार को तमाम सपाई नगर के फाजलपुर रोड स्थित बैंक्वेट हॉल में वरिष्ठ नेता सरदार अमरजीत सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में एकत्र हुए।इस दौरान सभी ने अपने धरतीपुत्र लोकप्रिय नेता स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।इस दौरान वरिष्ठ नेता ढिल्लों ने कहा कि नेताजी ने अपनी राजनीति धरती से जुड़कर की।इसलिए वह केन्द्रीय रक्षामंत्री और मुख्यमंत्री रहते हुए दबे-कुचले मजदूरों के हक में कार्य किया साथ ही उनकी आवाज भी बुलंद की तभी आज जनता उनको धरतीपुत्र के नाम से पहचानती है।इस दौरान उन्होंने अपने नेता के बताए आदर्शों पर चलने का आह्वान भी किया।इस मौकें पर अमरीश कुमार पटेल,आरिफ खां अरोमा,शिवकुमार गुप्ता एडवोकेट,आसिम रजा,मोहसिन खां,हरदीप सिंह उर्फ मंत्री मलवई आदि मौजूद रहे।वही दूसरी तरफ शमा मैरिज हॉल में मोहम्मद अनस खां के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता एकत्र हुए और स्वर्गीय नेताजी के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस दौरान उन्होंने कहा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हमेशा पार्टी को ऊंचाईयों तक पहुंचाने का काम किया है,और 2027 में पूर्ण बहुमत से सपा सरकार पीडीए के नारे के साथ बनने जा रही है,कहा कि वर्तमान समय में दलित, अल्पसंख्यक,पिछड़ों के साथ जो अत्याचार हो रहे किसी से छिपे नहीं है,सरकार बनने पर सभी को भरपूर सम्मान मिलेगा।इस मौकें पर मोहम्मद याकूब खां,अथर अली खां, वीरेंद्र यादव,पंकज यादव,रूफा खां, खुर्शीद खां,साहिब खां,शोएब सलमानी,आशू खां, मंसूर खां, मुर्शद खां,संजीव वाल्मीकि,दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।


























