![]()
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कृषि राज्यमंत्री औलख से मिला
सात सूत्रीय मांगों से संबंधित प्रार्थना पत्र सौंपा,मिला आश्वासन
बिलासपुर।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर कृषि राज्यमंत्री से मिलकर उन्हें अपना पत्र सौंपकर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। मंगलवार को संगठन के जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा और तहसील अध्यक्ष दुर्वेश कुमार के नेतृत्व में पत्रकारों का एक शिष्टमंडल कृषि राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक बलदेव सिंह औलख से उनके कैम्प कार्यालय पर जाकर मिला।इस दौरान मंडल ने पत्रकार हितो की रक्षा के लिए जिला स्तरीय स्थाई समिति की नियमित बैठके कराई जाने,मंडल मुख्यालय पर मंडलाध्यक्ष और तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थाई समिति का गठन किए जाने, ग्रामीण पत्रकारों को स्वास्थ्य सुविधा के आयुष्मान कार्ड और उप्र परिवहन निगम की बसों में निशुल्क सुविधा प्रदान किए जाने, राजधानी लखनऊ में संगठन के कार्यालय के लिए दारूलशफा में निशुल्क भवन उपलब्ध कराए जाने,पत्रकारिता के दायित्व का निर्वाहन करते समय परिस्थितियों वश होने वाले विवाद के प्रकरण में पत्रकारों पर प्राथमिकी दर्ज कराने से पहले किसी सक्षम राजपत्रित अधिकारी से जांच कराए जाने आदि सात सूत्रीय मांगें शामिल थी।इस पर राज्यमंत्री ने संगठन की सभी प्रमुख समस्याओं के शीघ समाधान का आश्वासन दिया।इस मौकें पर शंकर गुप्ता,रमेश कश्यप,अनिल शर्मा,नितिन कुमार आदि मौजूद रहे।
