

![]()
*पेपर मील में टीन शेड गिरने से पाँच कर्मचारि गम्भीर रूप से घायल प्रबंधतंत्र पर उठे सवाल*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
बिलासपुर।रामपुर 👉बिलासपुर में हाईवे स्थित पेपर मिल में जर्जर अवस्था में पड़ी सीमेंट की टीनशैड भरभराकर गिरने से छह मजदूर उसमें दब गए।आनन-फानन में प्रबंध तंत्र ने घायलों को गंभीर अवस्था में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है।घटना बीती रात की बताई जा रही है।
घायलों में थाना मीरगंज के गांव धोईसास निवासी मोरद्वाज,थाना पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड के गांव कालागढ़ निवासी पंकज पाल,थाना चांदपुर निवासी लोकेंद्र सिंह,थाना शहजादनगर के गांव नरखेड़ा निपनिया निवासी संजीव कुमार और थाना भरतपुर के गांव दूंदावाला निवासी प्रेमपाल सिंह व तोताराम बताए जाते हैं।
रामपुर के बिलासपुर में नगरिया खुर्द गांव स्थित चड्ढा पेपर मिल में मंगलवार की रात करीब रात साढ़े आठ बजे दो नंबर प्लांट के ऊपर जर्जर अवस्था में पड़ा सीमेंट का टीनशैड भरभराकर अचानक गिर पड़ा इस दौरान नीचे मशीनों पर काम कर रहे करीब दो दर्जन से अधिक मजदूर टूटी टीन के मलबे में दब गए और उनकी चीख-पुकार मच गई।हादसे की सूचना पर अन्य प्लांटों में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई और उन्होंने रेस्क्यू कर मलबे में फंसे मजदूरों को आनन-फानन में मशक्कत के बाद किसी तरह बाहर निकला जिनमें छह मजदूरों की हालत गंभीर होने पर उत्तराखंड बॉर्डर स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।बुधवार को अस्पताल से भर्ती मरीजों ने बताया कि कोहरा और ठंड के चलते बाकि मजदूर तो, इधर-उधर प्लांट में थें और दो दर्जन से अधिक मजदूर प्लांट में लगी मशीनों पर काम कर रहे थें इस दौरान ऊपर पड़ा सीमेंट का टीनशैड भरभराकर नीचे गिर पड़ा जिसमें छह व्यक्ति अधिक चोटिल हुए हैं। हालांकि यह टीनशैड बहुत पुराना है,और प्रबंध तंत्र की बहुत बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। घायलों का कहना है। अगर प्रबंधतंत्र ने इस पर पहले से ध्यान दिया होता तो हादसा टल सकता हैं। पेपर मील में पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है ।
