*उत्सव पैलेस रामलीला ग्राउंड में चल रही है कथा का आनंद लेते श्रद्धालु*

Loading

*उत्सव पैलेस रामलीला ग्राउंड में चल रही है कथा का आनंद लेते श्रद्धालु*

✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏

रामपुर : 👉जगत गुरु श्री 108 प्रियदर्शी जी महाराज रचित अभूतपूर्व ग्रंथ श्री कृष्ण चरित मानस रसायन- महाकाव्य के माध्यम से श्री मद भागवत ज्ञान यज्ञ
श्री वृंदावन धाम से पधारे श्री प्रियदर्शी महाराज के कृपा पात्र ब्रज रस रसिक श्री लीला रसिक जी महाराज एवं गुरू माता ब्रज रस रसिका श्री मती राधा रश्मि जी की अकारण कृपा से उत्सव पैलेस में कथा के अंतर्गत गुरू जी ने कहा कि
कलियुग केवल नाम अधारा कलियुग में नाम के सहारे भवसागर पार किया जाता हैं नाम के प्रभाव से निर्गुण ब्रह्म सगुण ब्रह्म में आ गया, नाम का ही प्रभाव है कि करोड़ों जीव इसके सहारे पार हो गये, गज ने पुकारा तो गरुण को छोड़ कर भगवान दौड़े, द्रौपदी ने पुकारा तो उसकी लाज बचाई, नाम लेने में समय नियम का कोई बन्धन नही , खाते पीते आते जाते त्यागते एवं ग्रहण करते समय हर समय भगवान का नाम लिया जा सकता हैं नाम कभी भी अपवित्र नहीं होता है।
गीता जी में भगवान श्री कृष्ण जी ने अर्जुन से कहा
# तस्मात सर्वेशु कालेषु माम अनुष्मर युद्धच # अर्थात तू हर समय मेरा स्मरण कर युद्ध कर, इस बात को मानकर अर्जुन ने महाभारत का युद्ध जीत लिया
हमारे सामने भी संसार का युद्ध है जिसे हम अपने बल पर नही जीत सकते इसे भगवान के नाम के सहारे ही जीता जा सकता है इस मौके पर विनोद कुमार अग्रवाल, गिरिराज सरन अग्रवाल,रमेश चंद तुरैहा, शिवकांत अग्रवाल, दिनेश कुमार अग्रवाल, कमल तुरैहा, सचिन गुप्ता ,सुधीर अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल ,राजीव अग्रवाल ,विपिन अग्रवाल, योगेश चंद्र गुप्ता, संजीव अग्रवाल ,मनोज अग्रवाल, शोभित अग्रवाल ,पंकज अग्रवाल,कृष्ण अवतार गुप्ता,सर्वेश अग्रवाल, विपिन शर्मा ,पहलाद अग्रवाल, अनिल शर्मा ,दयाल प्रजापति, घनश्याम अग्रवाल ,रवि कश्यप आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर