*श्रीराम कथा से पहले शहर में निकाली जयकारे के बीच भव्य कलशयात्रा*

Loading

*श्रीराम कथा से पहले शहर में निकाली जयकारे के बीच भव्य कलशयात्रा*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏

रामपुर।👉 श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ समिति रजिस्टर्ड के तत्वाधान में सोमवार से प्रारंभ हो रहे सप्त दिवसीय 21 से 28 दिसंबर तक होने वाले श्रीराम कथा महोत्सव से पूर्व रविवार को कलश यात्रा व श्रीराम पालकी निकाली गई।जिसका पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।पूजन आचार्य कामेश्वर मिश्र व तेजनरायन मिश्र,यश पांडेय ने वैदिक मत्रोंपचार के साथ षोडस पूजन अर्चन करवाया।51 कलश का साथ शोभा यात्रा व श्रीराम पालकी निकाली गई।जो कि जिला पंचायत रोड स्थित शिव मंदिर से प्रारंभ होकर आवास विकास LIC मोड होते हुए शौकत अली रोड,राधा रोड होती हुई कथा स्थल पर पहुंची।कलश में विभिन्न प्रकार के औषधीय सामग्रियों से सुसज्जित एवं पुष्प मालाओं से पुष्पित पल्लवित महिलाओं के सिरों पर कलश शोभित हो रहे थे।कलश यात्रा में भक्तों ने झूम झूम कर भगवान के मधुर गीतों पर नृत्य कर माहौल को भक्ति में बना दिया।कथा व्यास पंडित कृष्ण स्वामी महाराज द्वारा फीता काटकर पंडाल के अंदर प्रवेश किया और अपनी मधुर वाणी से कलश यात्रा में सम्मिलित सभी जनमानस को अपने आशीर्वाद से अभीसिंचित किया यात्रा में शहर विधायक आकाश सक्सेना ने सम्मिलित होकर के भगवान का आशीर्वाद लिया।भक्तों ने भगवान श्री राम के जयकारे लगाए और भक्ति मय माहौल में नृत्य गान करते हुए कलश यात्रा का आनंद लिया। और वि विभिन्न संगठनों व धार्मिक संस्थाओं ने भक्तों का स्वागत किया।जगह-जगह स्टाल लगाकर के पुष्प वर्षा व प्रसाद वितरण करके शोभा यात्रा का स्वागत किया।कायस्थ महासभा व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं सिंह सेवक जत्था रामपुर के द्वारा कलश यात्रा का प्रसाद वितरण कर और समिति के अध्यक्ष को शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया और सभी भक्तों को प्रसाद वितरण कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।यात्रा में भारी संख्या भक्तो ने भाग लिया समिति के अध्यक्ष संजीव सक्सेना,नविता सक्सेना,नवनीत सक्सेना, अर्चना सक्सेना,यस सक्सेना, आयुष सक्सेना,उन्नति सक्सेना,आयुषी,अनुपम मिश्रा,किशोर कुमार सिंह, राजकुमार गुप्ता,अनुप तिवारी,मनोज,कैलानाथ सिंह, हरपाल सिंह,पपिंद्र सिंह , नरेंद्र सिंह,डिंपल, धर्मवीर,कैलाश नाथ,शानू , अमरीश सक्सेना,प्रदीप सक्सेना,गंगाराम ,गोविंद तिवारी,आशीष शर्मा,हरि ओम, कविता सक्सेना,प्रेमलता मिश्रा, मीनू शर्मा,मूर्ति चौहान,मोनिका रस्तोगी,अर्चना सक्सेना,वर्षा रस्तोगी,साधना सक्सेना,ममता सक्सेना आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर