
*रोजगार मेले में 61 अभ्यर्थियों का हुआ चयन।*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
जनपद रामपुर : 👉 मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत जनपद के युवाओं को रोजगार देने के लिए सेवायोजन विभाग द्वारा पुरानी तहसील में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 03 कम्पनियों के एचआर/प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
रोजगार मेले में बेरोजगार अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, जिसमें कम्पनियों के एचआर द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वर्तमान समय में बेरोजगार अभ्यर्थियों को अपने अन्दर स्किल पैदा करना चाहिए और अपनी रूचि के अनुसार कम्पनी में प्रतिभाग करना चाहिए, जीवन मे जब भी अवसर प्राप्त हो उसका लाभ तत्काल लेना चाहिए।
प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी  मनोज कुमार द्वारा बताया गया कि  रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 03 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया, जिसमे पुखराज हैल्थ केयर प्रा०लि० द्वारा वेलनेस एडवाइजर पद हेतु-17, मैगा ऑन रिस्क मैनेजमेंट सर्विस प्रा०लि० द्वारा सुपरवाइजर पद हेतु 21, विकास कॉस्टिंग एण्ड इलैक्ट्रोनिक्स वल्लभगढ़ कम्पनी के एचआर द्वारा मैनुफैक्चरिंग हेतु 22, अभ्यिर्थियों का नौकरी हेतु ऑफर दिया गया।
रोजगार मेले में 113 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से साक्षात्कार उपरान्त 61 अभ्यर्थियों का रोजगार हेतु चयन हुआ।

 
									 
	 
			

























 
			 
			