

![]()
*धोखाधडी कर फोन पे के माध्यम से प्राप्त की गयी धनराशि में से ₹ 30,000/- साइबर सैल थाना सिविल लाइन द्वारा पीड़ित के बैंक खाते में वापस करायी गयी ।*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️
जनपद रामपुर : 👉 आवेदक सईद इकबाल अंसारी निवासी ज्वालानगर थाना सिविल लाइन, रामपुर ने साइबर पॉर्टल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पे के माध्यम से धनराशि 76,900 /- रुपये की धोखाधडी करने के संबंध में शिकायत दर्ज की गई थी । प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस उपमहानिरीक्षक साइबर क्राईम उत्तर प्रदेश द्वारा साइबर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक, रामपुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर (नोडल ऑफिसर साईबर अपराध) के कुशल पर्यवेक्षण में तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए उक्त प्रकरण में साइबर सैल थाना सिविल लाइन द्वारा पीडित की धोखाधडी की गयी धनराशि में से 30,000/- रुपये पीडित के बैंक खाते में वापस करायी गयी ।
आवेदक को यह भी बताया गया कि *प्रलोभन में आकर किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर आदि गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें । साइबर फ्राड/धोखाधड़ी होने पर तत्काल cyber portal पर शिकायत करें या 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज* करायें ।
उक्त बरामदगी एवं सराहनीय कार्य के लिए आवेदक एवं उसके परिजनों द्वारा आभार प्रकट किया गया । निश्चित ही थाना साइबर क्राइम रामपुर की इस कार्यवाही से जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास सदृढ हुआ है । प्रार्थी ने कहा कि रामपुर पुलिस के प्रति हमारी सोच बदली है। हमने प्रयास जारी रखा पुलिस द्वारा हमारी पूरी मदद की गई जिसका परिणाम सामने है । रामपुर पुलिस के प्रति जनता का विश्वास बड़ा है । प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार द्वारा प्रार्थी को ₹30000 वापस कराये गये ।
