

![]()
*भीमताल पुलिस ने अवैध शराब के साथ व्यक्ति किया गिरफ्तार*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️
नैनीताल।👉भीमताल पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है। शनिवार को प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव ने बताया कि थाने के उप निरीक्षक महेंद्र राज सिंह की टीम ने चैकिंग के दौरान हर्षित कुमार उर्फ हेमु आर्या पुत्र स्व खीमराम निवासी बिठोरिया नियर राजकीय इंटर कॉलेज कुसुमखेड़ा थाना मुखानी को संदिग्ध अवस्था में दबोच लिया। पुलिस तलाशी में उसके कब्जे से 96 पाउच ट्रेटा पैक देशी शराब संतरा मार्क आदि की बरामदगी दिखाई गई है।थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया है।
