

![]()
*ज्ञानमाला समिति ने लगाया चाय वितरण सेवा कैम्प*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️
रामपुर। 👉आजकल तापमान अपनी अधिकतम निगेटिव डिग्री लेकर चल रहा है अत्यधिक ठंड का प्रकोप हर ओर ही हो रहा है।आजकल की इस भीषण ठंड में तो गर्मा-गर्म तरल पदार्थ से जीवनरक्षा के लिए राधा सिनेमा रोड स्थित ज्ञान भवन, भारतीय स्टेट बैंक शाखा के आगे जैन सेवा समिति के सदस्यों ने जनमानस में सहयोग की भावना देखते हुए गर्म पेय पदार्थ का स्टॉल लगाने का विचार किया।
आमजन को राहत देने के लिए इस सेवा की व्यवस्था के आयोजक जैन सेवा समिति मुरादाबाद द्वारा नीलम जैन की अध्यक्षता में वितरण सेवा शुभारंभ करने से पूर्व सुबह 10:00 बजे मुख्य अतिथि मुरादाबाद जैन समाज अध्यक्ष अनिल जैन तथा सेवा प्रायोजक ज्ञान माला सेवा समिति के अध्यक्ष डा. ज्ञानेन्द्र कुमार जैन व उपाध्यक्ष डा. ऊषा जैन द्वारा भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया।
शीतलहर के समय में जीविका पालन करने के कार्य में घर से बाहर निकलने वाले लोगों को इस चाय- रस्क, बिस्कुट, समोसे की सेवा से बहुत राहत मिल रही थी।
अत्यंत आवश्यक निजी कार्य से घर से निकले जन सामान्य व्यक्ति वर्ग भी इससे लाभान्वित हुए।
जैन सेवा समिति शाखा रामपुर से वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट प्रमोद जैन के निर्देशन में वितरण शिविर पर सभी रामपुर शाखा के सदस्यों ने दोपहर में भोजन पैकेट का वितरण भी किया।
जनमानस ने इतनी भीषण ठंड में इस प्रकार के सेवा कार्य को अनुकरणीय एवं प्रेरणादायक बताया। लाभान्वित सभी लोगों ने सेवा कार्य करने वाले सदस्यों की दिल खोलकर खूब सराहना की।
इस योजना से जुड़े हुए सभी लोगों का ज्ञानमाला समिति की सचिव डा0 शीनू जैन ने सहृदयतापूर्वक धन्यवाद दिया।
वितरण सेवा की व्यवस्था में समीर जोशी, अनुराग जैन, हंसिका जैन, राहुल जैन, श्रीया जैन आदि लोगों ने महत्वपूर्ण सहयोग किया।
दोनों जैन सेवा और ज्ञान-माला समिति भविष्य में निरन्तर मानव सेवा से सम्बंधित कार्य सभी के सहयोग से करती रहेगी।
इस सेवा कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए रामपुर से अंजू जैन, सर्वेश जैन खंडेलवाल, दिशा जैन, अविरल जैन, भारत भूषण जैन, ज्ञानचंद जैन, निर्भय जैन तथा मुरादाबाद से आए जैन सेवा समिति के सदस्य अजीत जैन, अजय जैन एवं आशु जैन उपस्थित रहे।
