

![]()
*मानवता की मिसाल नाले में गिरे बछड़े को नगर पंचायत टीम ने बचाया*
*ठंड से कांपते गोवंश के लिए जलाई आग, पशु चिकित्सक ने किया उपचार*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️
सैफनी। 👉नगर के अकबरपुर रोड पर रविवार को मानवता और संवेदनशीलता की एक सुखद तस्वीर सामने आई। यहाँ एक गहरे नाले में गिरे बेसहारा बछड़े को नगर पंचायत की टीम और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। जानकारी के अनुसार, अकबरपुर रोड स्थित एक नाले में एक बेसहारा बछड़ा अचानक गिरकर फंस गया था। वहां से गुजर रहे राहगीरों की नजर जब छटपटाते हुए बछड़े पर पड़ी, तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत नगर पंचायत प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही सुपरवाइजर विशाल के नेतृत्व में टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। कड़कड़ाती ठंड के बीच नाले के गंदे पानी में भीगने के कारण बछड़ा बुरी तरह कांप रहा था और अधमरा हो चुका था। टीम के सदस्यों ने स्थानीय लोगों की मदद से भारी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। बछड़े की गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल पशु चिकित्सक डॉ. मनोज को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने प्राथमिक उपचार किया। वहीं, बछड़े को ठंड से बचाने के लिए टीम के सदस्यों ने लकड़ियां एकत्र कर आग जलाई और उसे गर्मी पहुंचाई। बछड़े की जान बचाने के इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सुपरवाइजर विशाल के साथ टीम सदस्य अरशद, विनोद, अंकित, टीटू और शिवम का मुख्य सहयोग रहा। नगर पंचायत टीम की इस तत्परता और बेजुबान के प्रति दिखाई गई संवेदनशीलता की क्षेत्र के लोगों ने जमकर सराहना की है।
