

![]()
*सहकार भारती का 48 बां स्थापना दिवस जिला कार्यालय रामपुर में मनाया*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️
रामपुर : बुधवार दिनांक 14 -1-2026 को सहकार भारती का 48 बां स्थापना दिवस जिला कार्यालय रामपुर में मनाया गया बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सहकार भारती के राजेश दीक्षित ने की मुख्य अतिथि प्रदेश सह प्रमुख मत्स्य प्रकोष्ठ राजेंद्र प्रसाद उर्फ राजू कश्यप रहे भारत माता के चित्र एवं सहकार भारती के श्रद्धेय स्वर्गीय श्री लक्ष्मण राव इमानदार संस्थापक सहकार भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सहकार गीत गोविंद राम कश्यप ने सुनाया मीटिंग में जिला महिला प्रमुख नीरज दीक्षित जिला महामंत्री रमेश चंद्र मिश्रा संगठन प्रमुख दिलीप मिश्रा एवं जिला उपाध्यक्ष विमल मिश्रा के अलावा उमाशंकर जतिन श्रीमती हीराकली श्रीमती कमलेश देवी कुमर पाल सिंह यादव मुकेश कश्यप डॉक्टर विजयपाल लोधी विजय राजेंद्र आदि उपस्थित रहे ।
