

![]()
*अवैध रूप से चल रहे जन सेवा केंद्रों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई*
*कई जन सेवा केंद्रों पर एफ. आई. आर.
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️
जनपद रामपुर : 👉 वर्तमान में माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
पुनरीक्षण अवधि के दौरान अपात्र मतदाताओं के नाम विलोपन हेतु नोटिस निर्गत किए जा रहे हैं तथा प्राप्त दावे/आपत्तियों का नियमानुसार निस्तारण किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही के दौरान एक शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें यह आरोप लगाया गया कि कुछ जनसेवा केंद्रों के संचालकों द्वारा नियमों के विरुद्ध तरीके से अभिलेख तैयार किए जा रहे हैं, जिससे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।
शिकायत की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए उपजिलाधिकारी/राजस्व टीम द्वारा दिनांक 23.01.2026 एवं 24.01.2026 को कुल तीन चरणों में 08 जनसेवा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें निरीक्षण के दौरान फैज़ान साहूंबर कैफे तथा नावेद ऑनलाइन प्वाइंट कम्प्यूटर्स एण्ड ऑनलाइन प्वाइंट को छोड़कर शेष जनसेवा केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों (कम्प्यूटर, लैपटॉप आदि) का प्रयोग करते हुए फर्जी वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र आदि दस्तावेजों में एडिटिंग/कूटरचना किया जाना पाया गया।
उक्त निरीक्षण में सम्मिलित जनसेवा केंद्रों एवं उनके संचालकों का विवरण निम्नवत् है जनसेवा केंद्र का नाम / संचालक का विवरण :
मनीष कम्प्यूटर जनसेवा केंद्र, तहसील स्वार
(1) जयप्रकाश, निवासी ग्राम इमरानपुर, थाना स्वार
(2)किसान ऑनलाइन प्वाइंट एवं जनसेवा केंद्र, तहसील स्वार
संचालक- प्रमोद कुमार पुत्र हेतराम
(3)जान लाईवर वी.जे., तहसील स्वार
संचालक- राशिद पुत्र अहमद अली, निवासी ग्राम इलबरा
(4)नावेद ऑनलाइन प्वाइंट, तहसील स्वार
संचालक- नावेद खान पुत्र शमशेर
( 5) राचा कम्प्यूटर्स एण्ड ऑनलाइन प्वाइंट, तहसील स्वार
संचालक- प्रहलाद पुत्र जीयू, निवासी मोहल्ला खास, स्वार
निरीक्षण के दौरान उक्त जनसेवा केंद्रों से प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त कर नियमानुसार अभिरक्षा में लिया गया। साथ ही संबंधित जनसेवा केंद्र संचालकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत (FIR) करा दी गई है तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।


































